Bagbahra : चितमखार में आयोजित मड़ई मेला कार्यक्रम में संसदीय सचिव द्वारिकाधीश यादव हुए शामिल

बागबाहरा @ मनीष सरवैया । खल्लारी विधानसभा क्षेत्र अंतर्गत आने वाले प्रसिद्ध ग्राम चितमखार में आयोजित मड़ई मेला कार्यक्रम छत्तीसगढ़ शासन के संसदीय सचिव व विधायक द्वारिकाधीश यादव के मुख्य आतिथ्य में संपन्न हुआ। इस मड़ई मेला कार्यक्रम की अध्यक्षता छत्तीसगढ़ पर्यटन बोर्ड के सदस्य अंकित बागबाहरा ने की। वही विशेष अतिथि की आसंदी पर वरिष्ठ कांग्रेसी नेता गणेश शर्मा विराजमान रहे।
कार्यक्रम की शुरुआत ग्राम देवी देवताओं की पूजा अर्चना के साथ प्रारंभ हुई तत्पश्चात अतिथि स्वागत का दौर प्रारंभ हुआ जिसमें ग्रामीण जनों के द्वारा संसदीय सचिव श्री यादव सहित उपस्थित समस्त अतिथियों का भव्य स्वागत किया गया।
इस दौरान कार्यक्रमों को संबोधित करते हुए संसदीय सचिव श्री यादव ने कहा कि मड़ई मेला छत्तीसगढ़ की प्राचीन संस्कृति की पहचान है और आप सभी क्षेत्रवासी धन्यवाद के पात्र हैं कि आप लोगों ने अपनी इस प्राचीन विरासत और धरोहर को आज परंतु तक संभाला हुआ है और आप लोगों के प्रयास से ही यह संरक्षित होकर विकास को प्राप्त कर रहा है।
इस दौरान संसदीय सचिव द्वारिकाधीश यादव ने राज्य सरकार के द्वारा चलाई जा रही जन कल्याणकारी योजनाओं की जानकारी दी।
इस अवसर पर प्रमुख रूप से ग्राम प्रमुख ईश्वर साहू देव कुमार ध्रुव, एन कुमार दीवान गोपी राम दीवान वेद लाल दीवान सुवा राम साहू गजानंद दीवान, ग्राम प्रमुख तामेश्वर ध्रुव, जाम सिंह दीवान पारलेश्वर ध्रुव मिलाप निषाद सुमन चक्रधारी केदार दीवान बड़ा खान राहुल यादव हरिशंकर यादव तथा राजीव युवा मितान क्लब के पदाधिकारी व सदस्यगण एवं बड़ी संख्या में क्षेत्र के जनप्रतिनिधि गण ग्रामीण जन तथा माताएं बहने उपस्थित रहे।

Leave a Comment

Notifications