बागबाहरा @ मनीष सरवैया । बागबाहरा (Bagbahra ) के वार्ड क्रमांक 9 में 10 लाख रुपए की लागत से बनने वाले सामुदायिक भवन का भूमि पूजन कार्यक्रम छत्तीसगढ़ शासन के संसदीय सचिव व विधायक द्वारिकाधीश यादव के मुख्य आतिथ्य में संपन्न हुआ। कार्यक्रम की अध्यक्षता नगर पालिका परिषद अध्यक्ष हीरा सेतराम बघेल ने की। वही विशेष अतिथि की आसंदी पर शहर कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष भूपेंद्र सिंह ठाकुर ग्रामीण कांग्रेस कमेटी अध्यक्ष रवि निषाद पूर्व नगरपालिका अध्यक्ष शंकर पांडे अध्यक्ष गाडा समाज सुअरमार रेवाराम क्षत्रे एल्डरमैन विष्णु महानंद युवा कांग्रेस विधानसभा अध्यक्ष ताम्रध्वज बघेल विराजमान रहे।
अतिथियों का काफिला भूमि पूजन कार्यक्रम में सम्मिलित होने के लिए नगर पालिका परिषद के वार्ड नंबर 9 पर पहुंचा गाड़ा समाज के प्रतिनिधियों एवं नगर पालिका परिषद के जनप्रतिनिधियों ने संसदीय सचिव द्वारिकाधीश यादव सहित समस्त अतिथियों का भव्य स्वागत किया। तत्पश्चात अतिथियों के कर कमलों से 10 लाख रुपए की लागत से बनने वाले सामुदायिक भवन का भूमि पूजन संपन्न हुआ।
इस अवसर पर प्रमुख रूप से पार्षद मंताराम यादव लखबीर छाबड़ा बड़ा खान बलदेव महानंद नोहर चौहान केवल महानंद बृज दीप पन्नालाल बघेल सेतराम बघेल, हरकेश सोनवानी नजरु राम नेगी राजेश सोनी सुरेश जगत मुन्नी ताडी सुष्मिता बघेल मोहर राज चौहान बलदेव महानंद केवल महानंद रूद्र घर बघेल रोशन पन्नालाल विजय दीप किशोर दीप गणपत जगत सुरेश जगत नारायण दीप महेश जगत हरकेश जगत बृजलाल कन्हैया बघेल बाबूलाल बघेल के साथ-साथ में बड़ी संख्या में गाड़ा समाज के विभिन्न क्षेत्रों से पहुंचे हुए प्रतिनिधि गण मौजूद रहे।