Nagri : नगर साहू समाज ने मनाया कर्मा जयंती, उत्कृष्ट छात्र छात्राओं का सम्मान

प्रदीप साहू ® नगरी | नगर पंचायत नगरी में साहू समाज के द्वारा शनिवार कर्मा जयंती एव वार्षिक सम्मेलन धूम धाम से मनाया जिसमें बुढ़ापारा साहू समाज
से मां कर्मा जयंती के छायाचित्र पर पूजा अर्चना कर साथ छोटे छोटे बच्चे व महिलाओं के द्वारा सिर पर कलश लेकर प्रारंभ किया गया साथ ही बरगद चौक बजरंग चौक बस स्टैंड से होते हुए सामुदायिक साहू सदन भवन पहुंची कार्यक्रम का शुभारंभ कर्मा माता की पूजा अर्चना कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया गया कार्यक्रम के मुख्य अतिथि नगर पंचायत अध्यक्ष आराधना नागेन्द्र शुक्ला अध्यक्षता नगर साहू समाज नगरी ईश्वरलाल नेताम विशेष अतिथि के रूप में तहसीलदार मगररोड़ गेंद लाल साहू ब्लॉक शिक्षा अधिकारी के आर साहू नगर अध्यक्ष भूपेंद्र साहू सभापति नगर पंचायत ललिता साहू संरक्षक तहसील साहू समाज नगरी सहदेव राम साहू अध्यक्ष महिला प्रकोष्ठ महेश्वरी साहू कर्मचारी प्रकोष्ठ अध्यक्ष वरुण किरण साहू अध्यक्ष युवा प्रकोष्ठ अनिरुद्ध साहू सचिव संचालक मंडल भरत लाल संरक्षक नगर साहू समाज अमृतलाल साहूमोहर सिंह साहू भरत लाल साहू सुरेश साहू संतोष कुमार साहू योगेश साहू राम खिलावन साहू रितेश साहू पूरन साहू दुगेश साहू एवं समस्त साहू समाज के छोटे-छोटे बच्चे एवं युवा महिलाओं एवं बुजुर्गों अधिक से अधिक संख्या में उपस्थित थे साथ ही ऐसे छात्र-छात्राएं जो उत्कृष्ट श्रेणी में उत्तीर्ण हुए हैं जिनके दारा साहू समाज का नाम रोशन किया ऐसे छात्र-छात्राएं को प्रशस्ति पत्र के साथ के साथ कक्षा 10वी मे कुमारी तान्या पिता मुकेश साहू भूमिका पिता मोहन लाल खिलेश्वर संतोष साहू कुमार कामकी पिता ओमप्रकाश केशवरी पिता रमेश कुमार देवेंद्र कुमार पिता यशंवत प्रभात साहू पिता हमेशंकर मीनाक्षी पिता रामस्वरूप साथ ही 12वीं के पूर्वी पिता देवकांत कल्याणी रमेश कुमार एमएससी फाइनल में वैशाली पिता वरूण किरण सभी छात्र-छात्राओं एवं माता पिता को सम्मान किया गया साथवार्षिक सम्मेलन का कार्यक्रम साथ ही कार्यक्रम का समापन किया गया साथ ही कार्यक्रम मंच संचालन ज्वाला प्रसाद साहू योगेश साहू के द्वारा किया जा रहा था।

Leave a Comment

Notifications