प्रदीप साहू ® नगरी | प्रदेश पंचायत सचिव संघ के आह्वान पर नगरी इकाई रावणभाठा मैदान नगरी में विगत 13 दिनों से हड़ताल धरना प्रदर्शन में बैठे हुए हैं ।इनका प्रमुख 1 सूत्री मांग सचिवों को सरकारी करण किया जावे। कर्मचारी अधिकारी फेडरेशन के कोषाध्यक्ष महेंद्र कुमार बोर्झा , सचिव गिरीश कुमार जायसवाल, फेडरेशन के संयोजक डोमार सिंह ध्रुव ने अपने संबोधन में कहा ,काम बंद कलम बंद अनिश्चितकालीन हड़ताल मांगे जब तक पूरी न हो जाए तब तक धरना प्रदर्शन में डटे रहेंगे।
पंचायत सचिवों के मांग जायज है। इसे अविलंब सरकार को पूर्ण कर देना चाहिए। कर्मचारी अधिकारी फेडरेशन के संयोजक ने पंचायत संघ के अध्यक्ष अनिल कुमार ध्रुव जी को समर्थन पत्र सौंपा उक्त जानकारी फेडरेशन के प्रवक्ता के 0पी0 साहू ने दी है। उक्त अवसर पर सुरेंद्र कुमार लोन हारे, उपाध्यक्ष गेंद्रे एवं फेडरेशन के समस्त पदाधिकारी गण मंच में उपस्थित थे। हड़ताल को समर्थन पत्र अध्यक्ष अनित कुमार ध्रुव को सौंप कर पूर्ण समर्थन दिया ।उक्त अवसर पर पंचायत के समस्त पदाधिकारीयों ने हल्ला बोला।
