मगरलोड। ग्राम पंचायत बड़ी करेली में गायत्री महायज्ञ एवं प्रज्ञा पुराण कथा का आयोजन हुआ, कार्यक्रम में शामिल हुए जिला पंचायत सभापति तारिणी चन्द्राकर, कृषि उपज मंडी कुरूद अध्यक्ष नीलम चन्द्राकर। साथ ही साथ राधा कृष्ण रहस मंडली पुराना अस्पताल चौक करेली बड़ी के मदद से गायत्री मंदिर प्रांगण में 5.50 लाख रुपए का सी सी करण का लोकार्पण मुख्यातिथि तारिणी चन्द्राकर के हाथो से लोकार्पण किया गया!
कार्यक्रम के कथा वाचक ने श्रोताओं को यज्ञ के महत्व को बताते हुए कहा कि जहाँ यज्ञीय कार्यक्रम होते है उस स्थान से पांच किलोमीटर के परिधि में वायु शुद्ध होता है,लोगों के विचारों में परिवर्तन आता है! आपसी सहमति, सहयोग एवं अपनत्व में वृद्धि होता है!!
कार्यक्रम के पहुंचे तारिणी चन्द्राकर ने अपने उद्बोधन में कहा कि सद्बुद्धि की देवी मां गायत्री के शरण में आकर ही हम अपने एवं परिवार का कल्याण कर सकते हैं l पूर्व काल में भारत के हर घर में गायत्री महामंत्र की उपासना होती थी लेकिन अज्ञानता वश लोगों ने इसे छोड़ दिया l बताया गया कि वर्तमान में 15 करोड़ से अधिक माताओं- बहनों एवं भाइयों के द्वारा गायत्री मंत्र का जाप किया जा रहा हैl गायत्री महामंत्र के जाप से हम सभी का हर हाल में आध्यात्मिक उन्नति होती है और हम सभी का आत्मबल एवं प्राण बल बढ़ता है l
आगे उन्होंने कहा कि हम बदलेंगे-युग बदलेगा, हम सुधरेंगे-युग सुधरेगा, नया समाज बनायेंगे, नया जमाना लायेंगे, ज्ञान यज्ञ की लाल मषाल सदा जलेगी-सदा जलेगी, इक्किसवीं सदी-नारी सदी, नारियों जागो-अपने को पहचानो, जन्म जहाॅ पर हमने पाया, ज्ञान जहाॅ से हमने पाया, अन्न जहा का हमने खाया, वह है प्यार देष हमारा, देष की रक्षा कौन करेगा हम करेंगे-हम करेंगे, संस्कृति की रक्षा कौन करेगा, हम करेंगे-हम करेंगे सावधान नया युग आ रहा है! गायत्री महायज्ञों के द्वारा विलुप्त हो रहे संस्कार परंपरा को पुनर्जीवित करने का कार्य भी गायत्री परिवार के द्वारा किया जा रहा है!
इस अवसर पर कंवल राम साहू, भाऊ राम साहू, खेमलाल साहू, पदुम यादव, हेमलाल जामरे, भागवत सिन्हा, परदेशी साहू, चेतन साहू, लच्छू साहू, सुकालू राम निषाद, बाबूलाल साहू, लच्छू निषाद, भागीराम सोनकर, रामाधार साहू, एवं समस्त गायत्री परिवार और ग्राम वासी उपस्थित रहे।
