Dhamtari : शराब के साथ आरोपी गिरफ्तार, 20 लीटर कच्ची महुआ शराब जब्त

धमतरी। कच्ची महुआ शराब बिक्री करने वाले आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार किया है। पुलिस ने आरोपी के पास से 20 लीटर कच्ची महुआ शराब जब्त किया है। जिसकी कीमत 4000 रुपये बताई जा रही है। आरोपी के विरुद्ध आबकारी एक्ट के तहत कार्यवाही की गई।

ग्राम मोंहदी के महिलाओं द्वारा अवैध शराब बिक्री के संबंध में दी गई शिकायत को पुलिस अधीक्षक सूरज सिंह परिहार द्वारा गंभीरता से लेते हुए,थाना प्रभारी कोअवैध शराब के विरुद्ध लगातार अभियान चलाकर कार्यवाही करने के दिया गया था।

इसी क्रम में ग्राम मोंहदी के घासीदास चौक में राजेश भोयर द्वारा अपने घर के बाड़ी में कच्ची महुआ शराब बिक्री हेतु रखे होने की मुखबिर सूचना पर तत्काल मगरलोड पुलिस द्वारा जाकर कार्यवाही कर आरोपी राजेश भोयर के कब्जे से सफेद दो प्लास्टिक जरीकेन में प्रत्येक में 10-10 लीटर कुल 20 लीटर कच्ची महुआ शराब जब्त किया गया। आरोपी को विधिवत गिरफ्तार कर थाना मगरलोड के अप.क्र.73/25 धारा 34 (2) आबकारी एक्ट के तहत वैधानिक कार्यवाही कर आरोपी को न्यायिक रिमांड पर भेजा गया है।

Leave a Comment

Notifications