Dhamtari : मृतक का सौतेला बाप ही निकला आरोपी, पहुंचा सलाखों के पीछे

धमतरी। ग्राम भोयना गोदाम के सेप्टिक टैंक मेंं मिले 6-7 साल पुराना नर कंकाल के मामले में धमतरी पुलिस को सफलता मिली है। पुलिस ने मामले में आरोपी को गिरफ्तार किया है। आरोपी मृतक का सौतेला बाप निकला। आरोपी के विरुद्ध धारा 103 (1) 238, बीएनएस.के तहत कार्यवाही की गई। पुलिस ने आरोपी को जेल भेज दिया है।

मिली जानकारी के अनुसार ग्राम कोटवार भोयना तोरण नागरची ने ग्राम भोयना स्थित आशीष बरड़िया के गोदाम के सुखे सैप्टिक टैंक के अंदर किसी अज्ञात व्यक्ति का पुराना खोपड़ी देखने की पुलिस थाने में रिपोर्ट दर्ज कराया। जिस पर जांच पंचनामा कार्यवाही में लिया गया। विवेचना के दौरान अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक मणिशंकर चन्द्रा के मार्गदर्शन में थाना प्रभारी व थाना की टीम द्वारा अज्ञात नरकंकाल के मामले में जांच कर रही थी। इस दौरान पुलिस ने मुखबिर की सूचना पर आरोपी राममिलन गोड़ से पूछताछ की। पुलिस को आरोपी ने बताया कि आज से करीब 6-7 साल पहले क्वांर नवरात्रि में वह अपने घर पर अकेला था। इनकी पत्नि माया ध्रुव, बेटी पायल ध्रुव एवं गायत्री ध्रुव तीनों पड़ोसी के घर में थे। रात्रि करीब 10-11 बजे सौतेला बेटा नंदू सोनी आया और खाना की बात को लेकर आपस में लड़ाई झगड़ा होने लगे,इसी बीच आरोपी राममिलन द्वारा अपने सौतेले बेटे नंदू सोनी के गला को पकड़कर उसके सिर को पत्थरों के दीवाल में पटक दिया जिससे उसकी मृत्यु हो गई। सुबह करीब 4 बजे उसे अकेले उठाते खीचते हुए पास के गोदाम के पास बने सेप्टिक टैंक के पास ले गया, लायलोन रस्सी एवं सायकल ट्यूब से नंदू सोनी के शव को सीमेन्ट की पोल में बांध कर सेप्टिक टैंक में डाल दिया। आरोपी द्वारा पेश करने पर 1 नग पत्थर जब्त किया गया। आरोपी राममिलन गोड़ को विधिवत गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर भेजा गया है।

Leave a Comment

Notifications