धमतरी। धमतरी में देर शाम अज्ञात वाहन ने बाइक सवार दो युवकों को पीछे से टक्कर मार दी। टक्कर इतना जोरदार था कि बाइक सवार दो युवकों ने मौके पर ही दम तोड़ दिया।
मिली जानकारी के अनुसार अर्जुनी थाना क्षेत्र के ग्राम डोमा निवासी पारख प्रकाश कंवर अपने जिगरी दोस्त टिकेश्वर यादव के साथ बाइक में सवार होकर धमतरी निजी काम से गए थे। देर शाम वापस लौटते वक्त अर्जुनी थाना क्षेत्र अंतर्गत ग्राम डोमा के पास अज्ञात वाहन ने बाइक सवार को टक्कर मार दी। टक्कर से दोनों युवकों की मौके पर मौत हो गई। दोनों मृतक डोमा के रहने वाले बताया जा रहा है। पुलिस ने मृत युवकों के शव को पोस्टमार्टम के बाद परिजनों को सुपुर्द कर दिया गया है। पुलिस ने अज्ञात वाहन के ख़िलाफ़ मामला दर्ज कर जाँच में जुट गई है ।