सिंधौरी कला में निकाली तिरंगा यात्रा

कुरुद। ऑपरेशन सिंदूर के समर्थन एवं नागरिकों के सुरक्षा में तैनात भारतीय सेना के शौर्य और हौसले को मजबूत करने के लिए ग्राम पंचायत सिंधौरी कला में तिरंगा यात्रा निकाली गई ।
इस अवसर पर सरपंच दुलार साहू, सचिव डेरहू राम यादव, आवास मित्र दिव्या साहू, कंप्यूटर ऑपरेटर केज़ुराम साहू, मोहन साहू, खोरबाहरा साहू, नंदकुमार साहू, प्रहलाद यादव, डुमन साहू,देवराज साहू, कमलेश साहू, देवनारायण साहू, ग्राम सेवक व्यंकटेश्वर साहू, किसान मित्र परमेश्वर साहू उपस्थित थे।

Leave a Comment

Notifications