मनीष सरवैया वरिष्ठ पत्रकार महासमुंद। सिद्ध श्री संकट मोचन हनुमान मंदिर कचहरी चौक महासमुंद में श्री हनुमान जन्मोत्सव के पावन पर्व पर 12 अप्रैल 2025 को विभिन्न धार्मिक कार्यक्रम का आयोजन रखा जाएगा। उक्त जानकारी देते हुए मंदिर समिति के भरत सिंह ठाकुर अधिवक्ता ने बताया कि श्री हनुमान जन्मोत्सव के अवसर पर प्रातः 08 बजे ध्वज पूजन ध्वजारोहण हवन पूजन आरती दोपहर 12 बजे आम भंडारा रखा गया है भंडारा मंदिर समिति के सौरभ बाफना के द्धारा रखा जाएगा रात्रि 08 बजे ,श्री हनुमान जी की सवा लाख बाती की महाआरती होगा। इसके पश्चात प्रसाद वितरण किया जाएगा।
मंदिर समिति के संतोष शुक्ला ,सुरेंद्र स्वामी ,चंद्रशेखर साहू ,जगमोहन चंद्राकर ,सुशील चंद्राकर, सत्यनारायण तिवारी ,भूपेंद्र चंद्राकर, भरत सिंह ठाकुर, अनूप उपासे ,अजय साहू ,हेमंत साहू, सौरभ बाफना, धीरेंद्र लोनारे, कुलवंत सिंह ,बंटी ,संजय साहू, घनश्याम साहू, हेमंत साहू, कुंदन वैष्णव ,जितेंद्र ईदिकर ,धरम भार्गव ,प्रशांत श्रीवास्तव, बद्री नारायण माहेश्वरी , राजू कौशिक सहित सभी सदस्यों ने उक्त धार्मिक कार्यक्रम में अधिक से अधिक संख्या में शामिल होकर अनंत पुण्य लाभ अर्जित करने की अपील की है ।
