
मनीष सरवैया वरिष्ठ पत्रकार महासमुंद । आरंभ पब्लिक स्कूल में आज डॉक्टर्स डे के अवसर पर एक विशेष कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम का उद्देश्य डॉक्टरों के योगदान के प्रति कृतज्ञता प्रकट करना और विद्यार्थियों में चिकित्सा पेशे के प्रति सम्मान और जागरूकता बढ़ाना था।
स्कूल के संचालक मिलिंद चंद्राकर ने बच्चों को बताया कि डॉक्टर्स समाज के असली हीरो है। इसके पश्चात छात्रों ने डॉक्टरों के योगदान पर आधारित नाटक प्रस्तुत किया। बच्चों ने सफेद कोट पहनकर ‘मिनी डॉक्टर’ की भूमिका निभाई, जिससे माहौल जीवंत हो गया।
स्कूल के अध्यापकों ने बच्चों को प्राथमिक उपचार से परिचय करवाया जिसका मुख्य उद्देश्य प्राथमिक उपचार कर बच्चों को यह सिखाया गया कि चोट लगने पर डरना नहीं चाहिए उसे आप हिम्मत से समझदारी पूर्ण उपचार करना चाहिए। सभी बच्चों ने उत्सुकता वस अपनी सहभागिता दिखाई। स्कूल प्रबंधन ने इस आयोजन को सफल बनाने में सहयोग देने वाले सभी शिक्षकों, विद्यार्थियों और अभिभावकों का आभार प्रकट किया।