
धमतरी…. जिले में संचालित मुख्यमंत्री कौशल विकास योजना में प्रशिक्षणरत विद्यार्थियों को एम्प्लॉयबिलीटी स्किल डेवलपमेंट प्रोग्राम के तहत लाइवलीहुड कॉलेज में 1 से 7 जुलाई तक निःशुल्क कौशल विकास प्रशिक्षण दिया जा रहा है।
सहायक परियोजना अधिकारी ने बताया कि इस कार्यक्रम का उद्देश्य वंचित एवं आर्थिक रूप से कमजोर विद्यार्थियों को नौकरी योग्य बनाने के लिए आवश्यक सॉफ्ट स्किल, लाइफ स्किल, इंटरव्यू प्रिपरेशन और अन्य सहायक कौशल प्रदान कर उनकी आजीविका एवं आर्थिक सुदृढ़ करना है।
कलेक्टर अबिनाश मिश्रा के निर्देश पर लाइवलीहुड कॉलेज में अध्ययनरत 60 महिला प्रशिक्षणार्थियों को 1 से 7 जुलाई तक नंदी फाउंडेशन नई दिल्ली के द्वारा एम्प्लॉयबिलीटी स्किल डेवलपमेंट प्रोग्राम के तहत 40 घंटे का निःशुल्क प्रशिक्षण दिया जा रहा है।