शादी समारोह में बारात आने से पहले सिलेंडर में लगी आग, मची अफरा-तफरी

धमतरी। धमतरी जिले के लोहरसी गांव में शादी समारोह में बारात आने से पहले, अचानक एक सिलेंडर में आग लग गई। जहां विश्वकर्मा परिवार में शादी का आयोजन था। आग लगने से परिवार और आसपास के लोगों में अफरा-तफरी मच गई।

मिली जानकारी के अनुसार जिला मुख्यालय धमतरी से लगे ग्राम पंचायत लोहरसी में विश्वकर्मा परिवार के यहां शादी कार्यक्रम चल रहा है। रव‍िवार को बरात आने वाली थी, खाना बनाने की तैयारी चल रही थी, तभी सिलेंडर में आग लग गई। कुछ लोग आग पर काबू पाने के लिए उसे बोरा एवं अन्य कपड़ों से ढंक दिया, जिससे आग और भड़क गई। तत्काल फायर ब्रिगेड की टीम को सूचना दी गई। फायर ब्रिगेड के फायरमैन अरुण यादव, अभिनव तिवारी, भारत ठाकुर, रोहित शिवना, चालक उमेश कौशिक ने तुरंत पहुंच कर आग पर काबू पाया, तब जाकर लोगों ने राहत की सांस ली।

Leave a Comment

Notifications