सांसद रूपकुमारी चौधरी और विधायक अजय चंद्राकर ने किया हरी झंडी दिखा कर रवाना
धमतरी। मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय की सुशासन मंशा से जिले को अग्निशमन के क्षेत्र में बड़ी सौगात मिली है। रविवार को स्थानीय रत्नाबंधा रेस्ट हाउस में सांसद महासमुंद रूपकुमारी चौधरी और विधायक कुरूद अजय चंद्राकर ने अग्निशमन वाहन क़ो हरी झंडी दिखाकर रवाना किया।
बता दें कि जिले को तेल, गैस, बिजली या अन्य अति ज्वलनशील कारणों से उत्पन्न होने वाली आगजनी की घटनाओं से त्वरित और प्रभावी रूप से निपटने के लिए अत्याधुनिक फोम वेंडर सहित अधिक क्षमता वाली नई अग्निशमन वाहन प्राप्त हुई हैं, जो जिले को पहली बार उपलब्ध हुई है। इसकी क्षमता 6 हज़ार लीटर है, जिसमे 5 सौ लीटर फोम टैंक तथा 5 हज़ार 5 सौ लीटर पानी टैंक क्षमता है। साथ ही वाहन की क्षमता 6 हज़ार लीटर पानी की है। दोनों वाहन तकनीकी एवं अत्याधुनिक दृष्टि से लैस है।
इस अवसर पर सांसद रूप कुमारी चौधरी ने कहा कि मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय के नेतृत्व में प्रदेश का हर जिला आत्मनिर्भरता की ओर तेजी से अग्रसर है। शासन की जनहितकारी सोच के अनुरूप जिले में शिक्षा, स्वास्थ्य, विद्युत, लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी, सड़क और अग्निशमन जैसे मूलभूत ढांचों को लगातार सशक्त किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि नागरिकों कि सुरक्षा हमारी सेवा है, इसी भाव से विष्णुदेव साय की सरकार सुशासन के साथ काम काम कर रही है। कार्यक्रम में उपस्थित सभी ने इस पहल को जिले की सुरक्षा व्यवस्था को सशक्त करने की दिशा में एक ऐतिहासिक कदम बताया।
विधायक कुरुद अजय चंद्राकर ने कहा कि गर्मी के मौसम में आग लगने की संभावनाएं बनी रहती हैं। इस समस्या पर मुख्यमंत्री विष्णु देव साय ने जिले के लिए अग्निशमन वाहन की स्वीकृति प्रदान की। हाल ही में मुख्यमंत्री श्री साय ने 20 अग्निशमन वाहनों को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया, जिनमें से एक वाहन धमतरी जिले को आवंटित किया गया हैं।
उन्होंने बताया कि नई दमकल वाहनों में बड़ी आगजनी की घटनाओं में लगातार और लंबे समय तक आग बुझाने की क्षमता रखता है। फॉग और जेड ब्रांच के माध्यम से पानी की अत्यधिक बचत के साथ आग पर जल्दी नियंत्रण पाया जा सकता है। वाहन में एक सौ मीटर लंबी होज़ लाइन की सुविधा है, जिससे उन स्थानों तक भी पानी पहुँचाया जा सकता है जहाँ वाहन सीधे नहीं पहुँच सकता। ऊँचाई वाले क्षेत्रों व संकरी गलियों में यह विशेष रूप से लाभकारी है। हाइड्रोलिक लाइटिंग सिस्टम से रात के समय या अंधेरे में बेहतर दृश्यता मिलती है। यह सुविधा राहत एवं बचाव कार्य को और अधिक सुरक्षित बनाती है। वाहन में आपातकालीन स्थिति में घायलों को ले जाने के लिए स्ट्रेचर की व्यवस्था है। इससे घायलों को सुरक्षित और जल्द से जल्द अस्पताल पहुँचाया जा सकता है। वाहन में श्वसन यंत्र की सुविधा उपलब्ध है। यह अग्निशामकों को धुएँ और विशैली गैसों से सुरक्षित रखते हुए सुरक्षित रूप से अंदर घुसकर राहत कार्य करने में मदद करता है।