धमतरी। शैक्षणिक सत्र 2025-26 में प्रयास आवासीय विद्यालय में कक्षा नवमी में प्रवेश हेतु रविवार को जिले के 08 परीक्षा केन्द्रों में चयन परीक्षा हुई। इनमें मॉडल इंग्लिश स्कूल धमतरी, मेनोनाईट इंग्लिश हायर सेकेण्डरी स्कूल धमतरी, सर्वोदय उ.मा.वि. धमतरी, डॉ. शोभाराम देवांगन शा.उ.मा.वि. धमतरी, स्वामी आत्मानंद शास. उत्कृष्ट हिन्दी उ.मा.वि. हटकेशर धमतरी, मेनोनाईट हिन्दी उम.मा.वि. धमतरी, स्वामी आत्मानंद शास. उत्कृष्ट हिन्दी उ.मा.वि. गोकुलपुर धमतरी, नूतन उ०मा०वि० धमतरी शामिल है।
सहायक आयुक्त, आदिवासी विकास और नोडल अधिकारी, प्रेक्षक एवं केन्द्राध्यक्ष ने बताया कि प्रवेश हेतु कुल ढाई हजार छात्र-छात्राओं से आवेदन पत्र प्राप्त हुए थे, जिसमें से एक हजार 876 विद्यार्थी परीक्षा में सम्मिलित हुए तथा 624 विद्यार्थी अनुपस्थित रहे।