धमतरी। पं. श्यामा प्रसाद मुखर्जी वार्ड में नाले में फंसे पशु को सुरक्षित निकाला गया। जानकारी के अनुसार वार्ड के बरातू होटल के पास नाले में एक बैल 2 दिन से फंसा था। सूचना पर पार्षद कुशल लोढ़ा मौके पर पहुंचकर वस्तुस्थिति से अवगत होते हुए लोगों से चर्चा की। और सभी के सहयोग के साथ गौ सेवकों और निगम को सूचना दी गई। करीब 2 घंटे की मेहनत के बाद नाले में फंसे बैल को निगम जेसीबी और सबके सहयोग से बाहर निकला गया। करीब 2 घंटे की मेहनत के बाद नाले में फंसे बैल को निगम जेसीबी और सबके सहयोग से बाहर निकला गया।
