Dhamtari : पुलिस अधीक्षक ने नि:शुल्क कैरियर गाइडेन्स शिविर में युवाओं को दी महत्वपूर्ण जानकारी

धमतरी। पुलिस अधीक्षक सूरज सिंह परिहार ने कम्युनिटी आउटरीच प्रोग्राम के तहत ग्राम कातलबोड में परिक्षेत्र साहू समाज बानगर द्वारा शास. उच्चत्तर माध्यमिक शाला कातलबोड में आयोजित नि:शुल्क शैक्षणिक कैरियर मार्गदर्शन शिविर में पहुंचकर अपने मोटिवेशन स्पीच से युवाओं को कैरियर के संबंध में मार्गदर्शन दिया।

साथ ही युवाओं को आह्वान कर अधिक से अधिक युवा पुलिस मित्र बनने के लिए प्रेरित भी किया गया। समाज में हो रहे फ्रॉड,डिजिटल अरेस्ट एवं सायबर फ्रॉड,एटीएम फ्रॉड एवं अलग-अलग प्रकार से हो रहे फ्रॉड के संबंध में भी जानकारी देकर सचेत किया,साथ ही गुड टच बेड टच के बारे में जानकारी देते हुए जागरूक किया।

पुलिस अधीक्षक ने विद्यार्थियों को मार्गदर्शन देते हुए कहा जीवन के हर पहलू में सफलता के लिए समय का विशेष महत्व है। सभी विद्यार्थियों को लक्ष्य निर्धारण कर स्वप्रेरित होकर अध्ययन-अध्यापन करने मोटिवेट किया।साथ ही जीवन में योग, व्यायाम,खेलों का महत्व, मोबाइल एवं सोशल मीडिया से नुकसान एवं फायदे, दैनिक समाचार का महत्व,अपने राष्ट्र के प्रभुता, संस्कृति के प्रति समर्पण वेद, उपनिषद,पुराणों के प्रति सम्मान,महापुरुषों के जीवनी पढ़ना एवं उससे से प्रेरणा लेना एवं यूपीएससी परीक्षा एवं आवश्यक तैयारी संबंधी विभिन्न बिंदुओं पर अनेक उदाहरण सूक्ति एवं श्लोक के माध्यम से विद्यार्थियों को मोटिवेट किया।

पुलिस अधीक्षक को अपने बीच पाकर बच्चे काफी उत्साहित और प्रभावित नजर आए, विद्यार्थियों ने अनेक प्रश्न पूछे और पुलिस अधीक्षक ने बड़े ही सहजता से जवाब देकर उनके जिज्ञासाओं को शांत करके मार्गदर्शन दिये।उन्होंने पूरे धमतरी जिले में साहू समाज द्वारा चलाए जा रहे नि:शुल्क कोचिंग क्लास,नि:शुल्क कैरियर गाइडेंस एवं नि:शुल्क समर कैंप की सराहना करते हुए इस बात की विशेष सराहना की इस कैंप में केवल साहू समाज के बच्चे ना होकर के सभी समाजों के जरूरत मंद बच्चे सहभागिता कर रह हैं,कार्यक्रम के समापन समारोह में साहू के पदाधिकारी एवं ग्राम के सदस्य एवं आस-पास के विद्यार्थीगण व शिक्षक स्टॉफ भी उपस्थित थे।

Leave a Comment

Notifications