कुरूद में सरपंच संघ का चुनाव, खुसरेंगा सरपंच हरिशंकर साहू बने अध्यक्ष

कुरुद। जनपद पंचायत सभागार में मंगलवार को सरपंच चुनाव के लिए बैठक आयोजित की गई। बैठक की अध्यक्षता जनपद पंचायत अध्यक्ष गीतेश्वरी साहू ने की। इस दौरान सर्वसम्मति से सरपंच संघ के नए पदाधिकारियों का चयन किया गया।

सरपंच संघ अध्यक्ष हरिशंकर साहू खुसरेंगा, संरक्षक टिकेश साहू नवागांव, पूर्णिमा साहू जोरातराई, डीलन चंद्राकर दाहदाहा, उपाध्यक्ष पूजा साहू दरबा, पुष्प लता साहू भटगांव, पुरण घृतलहरे अछोटी, निशांत सिंह सिर्री, महामंत्री भारत भूषण सेलदीप, देवचरण चंद्राकर जीजामगांव, सचिव चेतन देवांगन सुपेला, सह सचिव नीतू तोड़ेकर चरमुडिया, कोषाध्यक्ष पन्ना चंद्राकर परसवानी, जयमित्र साहू गोजी, मीडिया प्रभारी योगेश साहू भोथली, संयोजक ज्योति मांडवी भेंडरा, सह संयोजक दुलार साहू सिंधौरी को चुना गया।

Leave a Comment

Notifications