धमतरी। धुम्रपान और नशापान से होने वाले दुष्परिणामों के प्रति समाज में जागरूकता लाने के उद्देश्य से हर साल की तरह इस साल भी 31 मई को अंतर्राष्ट्रीय धुम्रपान निषेध दिवस का आयोजन किया जाएगा। इस दौरान तम्बाकू के दुष्प्रभाव पर विभिन्न विभागों, प्रतिष्ठित नागरिकों, भारतमाता वाहिनी आदि के सहयोग से चर्चा और कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे। सोशल मीडिया, आकाशवाणी, दूरदर्शन से प्रेरक नाटक, गीत, परिचर्चा आदि का प्रसारण भी किया जाएगा।
समाज कल्याण विभाग के उप संचालक ने बताया कि विद्यालयों एवं महाविद्यालयों में नशापान से होने वाले दुष्परिणामों पर केन्द्रित व्याख्यान, चित्रकला, गीत, नृत्य, नाटक, प्रतियोगिताएं और मानव श्रृंखला का आयोजन किया जाएगा। कार्यक्रम स्थल पर प्रदर्शनी, सांकृतिक कार्यक्रम तथा नशामुक्ति साहित्यों का भी वितरण किया जाएगा।