धमतरी। दर्दनाक हादसे में एक 14 साल के बच्चे की मौत हो गई। इस घटना से गांव में मातम छा गया। सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस ने ट्रैक्टर को जब्त कर लिया है और ड्राइवर को हिरासत में ले लिया। फिलहाल पुलिस आगे की कार्रवाई में जुटी हुई है।
बताया जा रहा है कि धमतरी जिले के देवपुर गांव में बुदेश साहू 14 वर्ष अपने घर में बन रहे प्रधानमंत्री आवास के लिए रेत लाने के लिए महानदी जा रहा था। इस दौरान ट्रैक्टर में सवार होकर वह आगे बढ़ रहे थे। बालक बुदेश साहू ट्रैक्टर के सामने मुंडी में बैठा हुआ था। तभी अचानक ट्रैक्टर से फिसल कर नीचे गिर गया और सामने के चक्के में आ गया। जिससे बच्चा दब गया और उसकी मौत हो गई। ट्रेक्टर को गांव के ही व्यक्ति चला रहा था। इस दौरान यह घटना हो गई। घटना के बाद पुलिस को सूचना दी गई। पुलिस मौके पर पहुंची और ट्रैक्टर को भी जप्त कर ड्राइवर को हिरासत में ले लिया। वही मृतक का पंचनामा कार्यवाही के बाद पोस्ट मार्टम के लिए जिला अस्पताल भेजा गया है।पुलिस आगे की कार्रवाई में जुटी हुई है।