मनीष सरवैया वरिष्ठ पत्रकार महासमुंद । नगर में निर्माणाधीन गौरव पथ में व्यापारियों और नगरवासियों की ओर से आ रही शिकायतों को सुनने विधायक चातुरी नंद ने श्रीराम मंदिर के समीप बैठकर उनकी परेशानियों को सुना।
विधायक चातुरी नंद ने व्यापारियों के समस्याओं को तुरंत निराकरण करने का निर्देश मौके पर मौजूद नगर पालिका के सीएमओ को दिए। उन्होंने व्यापारियों के शिकायत पर नाली निर्माण में ठेकेदार एवं पालिका प्रशासन द्वारा बरती जा रही लापरवाही पर नाराजगी व्यक्त करते हुए जल्द नाली निर्माण पूर्ण करने के निर्देश दिए।
विधायक चातुरी नंद ने मौके पर उपस्थित ठेकेदार के प्रतिनिधि एवं नगर पालिका परिषद के सीएमओ को स्पष्ट निर्देश प्रदान करते हुए कहा कि आमजन एवं व्यापारियों को किसी भी प्रकार की दिक्कत ना हो इसके लिए हरसंभव प्रयास किया जाए।
बैठक में नगरवासियों और उपस्थित व्यापारियों ने विधायक चातुरी नंद को अपनी समस्याओं से अवगत कराया और गौरव पथ निर्माण में पोल शिफ्टिंग से लेकर नाली निर्माण में हो रही दिक्कतों को भी बताया। विधायक चातुरी नंद ने सबकी समस्याओं को सुनकर आवश्यक निर्देश प्रदान किए। साथ ही नगर पालिका के सीएमओ को सोमवार को बैठक रखने हेतु निर्देशित किया।
सरायपाली में गौरव पथ का निर्माण लंबे समय से किया जा रहा है जिसमें कई प्रकार की गड़बड़ियों की शिकायत लगातार मिल रही है। विधायक चातुरी नंद ने भी गौरव पथ निर्माण में बरती जा रही लापरवाही और अनियमितता की उच्च स्तरीय शिकायत की थी जिसके बाद तत्कालीन सीएमओ और इंजीनियर को नगरीय प्रशासन विभाग ने निलंबित कर दिया था।