Dhamtari : लंबे अरसे बाद जगा आबकारी विभाग,अलग अलग ठिकानों में छापेमारी, कई लीटर शराब जप्त

धमतरी @ संदेश गुप्ता। (Dhamtari) धमतरी में आबकारी विभाग लंबे अरसे के बाद नींद से जागा है और जिला केे अलग अलग ठिकानों पर छापेमारी की है। 7 गांवो में की गई कार्रवाई में कुल 3 टन मउहा लाहन, 65 लीटर मउहा शराब और 51 पौव्वा देसी शराब जब्त किया गया।

(Dhamtari) आबकारी टीम ने मउहा लाहन के जखीरे को मौके पर ही नष्ट कर दिया। इस पूरी कार्रवाई में एक महिला और एक पुरुष को गिरफ्तार भी किया गया है। ज्यादातर छापो में आबकारी टीम को देख कर अवैध शराब बनाने वाले मौके से भाग खड़े हुए। आपको बता दे कि धमतरी में बड़ा वन क्षेत्र होने के कारण मउहा का उत्पादन भी ज्यादा होता है और मउहा शराब का अवैध धंधा भी जोरो से चलता है। बहरहाल आबकारी की इस कार्रवाई से हड़कंप मचा हुआ है।

Leave a Comment

Notifications