Dhamtari : शराब के साथ 2 आरोपी गिरफ्तार, 90 पौवा शराब जब्त

धमतरी। अवैध शराब बिक्री हेतु परिवहन कर रहे दो आरोपियों को पुलिस ने गिरफ्तार किया है। पुलिस ने दोनों आरोपियों के पास से 90 पौवा देशी प्लेन शराब जब्त किया है। जिसकी कीमत 8100 रूपये बताई जा रही है। साथ ही शराब परिवहन में प्रयुक्त वाहन हिरो साईन को भी जब्त किया है। आरोपियों के विरुद्ध थाना कुरुद में धारा 34 (2) आबकारी एक्ट के तहत कार्यवाही की गई।

मिली जानकारी के अनुसार पुलिस थाना कुरूद को मुखबिर से सूचना मिली कि दो व्यक्ति एक काले रंग के होंडा साईन मोटर साइकिल में अवैध रूप से शराब रखकर नारी रोड की ओर जा रहे है. सूचना पर पुलिस ने अमृत राईस मिल के सामने घेराबंदी कर एक काले रंग के होंडा साईन मोटर साइकिल क्र०CG 07 बी.एफ.2259 में आरोपी भीषम साहू एवं नरेश साहू को पकड़ा। तलाशी लेने पर मोटर साइकिल के बीच में रखे नीले रंग के राजश्री बैग के अंदर 90 पौवा देशी प्लेन शराब जब्त किया।

Leave a Comment

Notifications