Dhamtari : एनएसयूआई प्रदेश कार्यकारिणी का विस्तार, धमतरी के छात्र नेताओं को मिली जिम्मेदारी

मुकेश कश्यप @ धमतरी। (Dhamtari ) एनएसयूआई के राष्ट्रीय अध्यक्ष नीरज कुंदन एनएसयूआई राष्ट्रीय महासचिव हुआ छत्तीसगढ़ प्रभारी विशाल चौधरी अनुमोदन से प्रदेश अध्यक्ष नीरज पांडे के द्वारा विगत दिनों प्रदेश कार्यकारिणी की घोषणा हुई, जिसमें धमतरी जिले से 3 कार्यकर्ताओं को प्रदेश कार्यकारिणी में जगह मिली है संयुक्त महासचिव ऋषभ यादव प्रदेश सचिव पारस मणि साहू व प्रदेश सह सचिव गीतेश साव बनाए गए ।

नवीन दायित्व मिलने के पश्चात संयुक्त महासचिव ऋषभ यादव ,पारसमणि साहू,गीतेश साव ने भिलाई विधायक देवेंद्र यादव युवा कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष आकाश शर्मा एनएसयूआई प्रदेश अध्यक्ष नीरज पांडे व जिलाध्यक्ष राजा देवांगन का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि संगठन द्वारा मिले जिम्मेदारी का निष्ठा पूर्वक निर्वहन करेंगे और संगठन को मजबूत करने का प्रयास करेंगे ।

धमतरी जिले के कार्यकर्ताओं को प्रदेश में स्थान मिलने पर कांग्रेसी सहित एनएसयूआई कार्यकर्ता काफी उत्साहित है और सभी मे खुशी का माहौल है । बधाई देने वालो में विधानसभा अध्यक्ष धमतरी शुभम साहू, विधानसभा अध्यक्ष सिहावा अंकुश देवांगन, विधानसभा अध्यक्ष कुरूद लक्ष्मण साहू ,ओम प्रकाश मानिकपुरी,नोमेश सिन्हा, बसन्त साहू, जय श्रीवास्तव, नमन बंजारे ,प्रभात साहू ,ऋषि साहू ,पूरन सोनी, विकी ध्रुववंशी, निक्की ध्रुव ,विकास साहू, चितेंद्र साहू, इंदर साहू, भूपेंद्र वैष्णव रितुराज साहू, कौसल साहू,पुष्कर साहू,योगेश साहू,फैज़ान खान,कुलदीप गुरूपंच,अमन निराला,प्रीतम सिन्हा, अकतफ अली,अर्जुन महार, रोहित जगत सहित जिले व प्रदेश के तमाम कार्यकर्ताओ ने हर्ष व्यक्त किया है।

Leave a Comment

Notifications