बागबाहरा @ मनीष सरवैया । (Bagbahra) । छत्तीसगढ़ शासन के संसदीय सचिव व विधायक द्वारिकाधीश यादव आज किसानों से भेंट मुलाकात करने के लिए विधानसभा क्षेत्र अंतर्गत आने वाले गांव गबौद पहुंचे। जहां उन्होंने किसानों से भेंट मुलाकात करते हुए उनका हालचाल जाना और उनके समस्याएं सुनी वहीं प्राथमिक साख सहकारी समिति के नवनियुक्त अध्यक्ष के पद भार ग्रहण कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रुप में शामिल हुए।
कार्यक्रम की अध्यक्षता कृषक कल्याण परिषद के उपाध्यक्ष महेंद्र चंद्राकर ने की। वही विशेष अतिथि की आसंदी पर ग्रामीण कांग्रेस कमेटी अध्यक्ष रवि निषाद शहर कांग्रेस कमेटी अध्यक्ष भूपेंद्र सिंह ठाकुर कोमाखान अध्यक्ष संतोष पटेल, वरिष्ठ कांग्रेस नेता एवं एल्डरमैन विष्णु महानंद विराजमान रहे। गबौद में आयोजित इस कार्यक्रम शुरुआत छत्तीसगढ़ महतारी की पूजा-अर्चना से प्रारंभ हुई तत्पश्चात उपस्थित ग्रामीण जनों एवं जनप्रतिनिधियों के द्वारा संसदीय सचिव का भव्य स्वागत किया गया।
इस अवसर पर कार्यक्रम को संबोधित करते हुए छत्तीसगढ़ शासन के संसदीय सचिव श्री यादव ने राज्य के यशस्वी मुख्यमंत्री भूपेश बघेल द्वारा किसानों के हित में चलाई जा रहे जन कल्याणकारी योजनाओं की जानकारी दी। वही साख सहकारी सोसायटी सदैव किसानों के हित में कार्य करने के लिए कहा।
वही भेंट मुलाकात कार्यक्रम के दौरान किसानों ने संसदीय सचिव के समक्ष अपनी प्रसन्नता व्यक्त करते हुए राज्य की यशस्वी मुख्यमंत्री के द्वारा किसानों के हित में लिए जा रहे फैसलों के प्रति धन्यवाद ज्ञापित किया।
इस अवसर पर प्रमुख रूप से विधायक प्रतिनिधि देवानंद निर्मलकर अभिषेक चंद्राकर बाले साहू बंसीलाल चंद्राकर देवेश साहू मोहित पांडे ईश्वर ध्रुव फूल सिंह ध्रुव सरपंच तरुण व्यवहार शिवा राम साहू भुवन साहू जयंतीलाल चंद्राकर पूनम दास मानिकपुरी , सरपंच संघ अध्यक्ष एडिशन ठाकुर, संगठन सचिव नंद कुमार निषाद हरिशंकर यादव कोमल महानंद मोहन कुलदीप कसूर निषाद बड़ा खान खोमेश साहू लाला राम मांझी राजेश सोनी तेनु राम साहू रमेश साहू सुरेश साहू, इंद्र कुमार भगवान सिंह दीवान जीवन ठाकुर तूफान सिंह दीवान पोखन महानंद, राम कुमार ठाकुर मंताराम यादव ,सुनील व्यवहार हितेश साहू अध्यक्ष देवनारायण महोबिया कोमल साहू रितेश चंद्राकर सोसाइटी के समस्त स्टाफ गण तथा क्षेत्र के बड़ी संख्या में कृषक गण, राजीव गांधी युवा मितान क्लब के पदाधिकारी गण तथा बड़ी संख्या में माताएं बहने उपस्थित रहे। कार्यक्रम का संचालन मुकेश यादव खुसरुपाली निवासी के द्वारा किया गया।