धमतरी पुलिस ने दी रुद्री, अधारी नवागांव, जालमपुर एवं नगरी के शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय में यातायात,सायबर अपराध,एटीएम.फ्रॉड की जानकारी

धमतरी। पुलिस अधीक्षक प्रशांत ठाकुर के निर्देश पर डीएसपी.श्रीमती सारिका वैद्य एवं भावेश साव के नेतृत्व में थाना प्रभारी रूद्री एवं थाना प्रभारी नगरी एवं कोतवाली पुलिस द्वारा ग्राम रूद्री के शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय रूद्री,शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय नगरी एवं शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय आधारी अधारी नवांगांव एवं जालमपुर के छात्र छात्राओं को दिया गया सायबर अपराध,एटीएम फ्रॉड,पॉस्को एक्ट एवं यातायात नियमों की जानकारी दिया गया एवं दोपहिया वाहन में तीन सवारी ना चलने एवं हमेशा यातायात नियमों का पालन करने बताया गया।

एवं सायबर फ्राड के संबंध में भी जानकारी दिया गया एवं कोई भी अनजान व्यक्ति को निजी जानकारी साझा नही करने एवं ओटीपी शेयर नही करने के लिए बताया गया। थाना प्रभारी रूद्री, नगरी एवं कोतवाली पुलिस द्वारा विद्यालय के छात्र छात्राओं गुड टच बैड टच पॉक्सो एक्ट एवं सायबर अपराध,नशे के दुष्प्रभाव के संबंध में जानकारी देकर उन्हें जागरूक किया गया। बालक बालिकाओं के संरक्षण के लिए बनाए गये पोक्सो एक्ट एवं महिला संबंधी अपराध एवं महिला से संबंधित कानून के संबंध में जानकारी देते हुए छात्राओं को जागरूक किया गया।

छात्र छात्राओं को एटीएम फ्रॉड एवं अनजान फर्जी कॉल से दूर रहने एवं लॉटरी फसने का झांसा देने वालों से बचने के संबंध मे महत्वपूर्ण जानकारी दिया गया।
साथ ही छात्राओं को आत्म रक्षा के भी गुर सिखाया गया। उक्त जागरुकता कार्यक्रम कार्यक्रम में थाना प्रभारी रूद्री निरी.शरद ताम्रकार,थाना प्रभारी नगरी निरी.डी.के.कुर्रे एवं कोतवाली थाना से उनि. नरसिंह ध्रुव, सउनि.कमील.चंद्र सोरी, विद्यालय के प्रिंसिपल एवं विद्यालयीन.के.शिक्षकगण , विद्यालय के छात्र छात्राएं अधिक संख्या में उपस्थित रहे।

Leave a Comment

[democracy id="1"]

Notifications

भाजपा प्रत्याशी सरोज पांडेय के पक्ष में प्रचार करने कोरबा पहुंचे उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ, कहा – देश के अंदर 4 करोड़ गरीबों को एक-एक प्रधानमंत्री आवास का पक्का मकान मिला