प्रमुख सचिव सोनमणि बोरा ने पीएम जनमन-मॉडल आवास छतौरी का किया निरीक्षण

रायपुर। शुसासन तिहार के तहत् आदिम जाति विकास विभाग के प्रमुख सचिव सोनमणि बोरा ने मनोरा विकासखण्ड के ग्राम पंचायत करदना पहुंचे और पीएम जनमन मॉडल आवास छतौरी का निरीक्षण किया। उन्होंने इस इस दौरान विशेष पिछड़ी जनजाति पहाड़ी कोरवा बस्ती पहुंचकर हितग्राही मंगरा राम बिसानी बाई और अरविंद राम के बने पक्के आवासों का अवलोकन किया। उन्होंने अधिकारियों को पहाड़ी कोरवा बस्ती में बिजली पानी की समुचित व्यवस्था करने के निर्देश दिए।

प्रमुख सचिव ने पहाड़ी कोरवा परिवारों से उनकी सुविधाओं के संबंध में चर्चा की और आवास निर्माण और उनके आवास के लिए आबंटित राशि के संबंध में जानकारी ली। उन्होंने राशन कार्ड एवं महतारी वंदन योजना के संबंध में भी हितग्राहियों से बातचीत की। हितग्राहियों द्वारा राशन कार्ड से चावल लेने एवं महतारी वंदन की राशि निकालने में कोई परेशानी नहीं है बताया गया।

प्रमुख सचिव ने विशेष पिछड़ी जनजाति पहाड़ी कोरवा परिवारों चरण पादुका भी वितरण किए। उन्होंने बहुत ही आत्मीयता से पहाड़ी कोरवा के बीच पहुंचकर सरल सहज रूप में उनकी बातों को सूना और सभी समस्याओं का गंभीरता से निराकरण करने के निर्देश दिए हैं।

Leave a Comment

Notifications