धमतरी। पुलिस अधीक्षक सूरज सिंह परिहार द्वारा आये दिन हो रहे सड़क दुर्घटना को देखते हुए एवं सड़क सुरक्षा को बढ़ावा देने सभी थाना/चौकी प्रभारियों को अपने-अपने क्षेत्रों के मालवाहक वाहन मालिकों एवं चालकों की मिटिंग लेकर माल वाहक वाहन का उपयोग सवारी वाहन के रुप में न करने की समझाइश देने एवं यातायात नियमों के संबंध में जानकारी देने हेतु निर्देशित किया गया है।
इसी क्रम में थाना प्रभारी केरेगांव,थाना प्रभारी अकलाडोंगरी,थाना प्रभारी भखारा,थाना प्रभारी खल्लारी द्वारा अपने थाना क्षेत्र के मालवाहक वाहन मालिकों एवं चालकों का बैठक लेकर यातायात नियमों के संबंध में महत्वपूर्ण जानकारी दिया गया। उनको सड़क सुरक्षा के महत्व को भी समझाया तथा सही तरीके से वाहन चलाने एवं यातायात के नियमों का पालन करने, अपील भी किया गया।
बैठक में आये माल वाहक वाहन मालिक एवं चालकों को यह भी समझाया गया कि मालवाहक वाहनों का उपयोग केवल माल ढुलाई के लिए किया जाना चाहिए न कि लोगों के यात्रा हेतु, मालवाहक वाहनों में सवारी ढोना न केवल कानूनन अपराध है, बल्कि यह जानलेवा भी हो सकता है। ऐसे मामलों में दुर्घटना की संभावना अधिक होती है, जिससें गंभीर चोट या मृत्यु तक हो सकती है। मालवाहक वाहनों में सवारी ले जाते गंभीर दुर्घटना घटित होने पर वाहन स्वामी को भी सह आरोपी बनाया जा सकता है।
वाहन चलाते समय अपने साथ में वाहन का रजिस्ट्रेशन, इंश्योरेंस,परमिट,फिटनेस,पीयुसी.सहित सभी डॉक्यूमेंट को अपडेट कर रखने की समझाइस दिया गया। साथ ही वाहन चलाते समय सीट बेल्ट लगाने, निर्धारित गति सीमा में वाहन चलाने तथा वाहन चलाते समय मोबाईल का उपयोग न करने जैसे महत्वपूर्ण नियमों की जानकारी देकर यातायात नियमों व सड़क सुरक्षा के संबंध में जानकारी दिया गया। यातायात नियमों के प्रति आमजनों को जागरूक करने के लिए यातायात जागयकता कार्यशाला का आयोजन निरंतर किया जा रहा है। जागरूकता अभियान के तहत आमजनों को भी यातायात नियमों के प्रति जागरूक कर सड़क सुरक्षा को बढ़वा देने एवं सुरक्षित यातायात व्यवस्था बनाने का प्रयास किया जा रहा है।
उक्त बैठक में थाना प्रभारी केरेगांव निरी.टूमन कुमार डंडसेना,थाना प्रभारी भखारा उप निरी.उमाकांत तिवारी,थाना प्रभारी अकलाडोंगरी, सउनि. श्याम सोरी,थाना प्रभारी खल्लारी सउनि.अरविन्द नेताम सहित थाना एवं माल वाहक वाहन मालिक एवं वाहन चालक अधिक संख्या में उपस्थित रहें।