Bagbahra : मानवता की सेवा के मार्ग पर पहुंचाते हैं संत गुरु बाबा घासीदास के संदेश –द्वारिकाधीश यादव

बागबाहरा @ मनीष सरवैया । मनखे मनखे एक समान का संदेश देने वाले संत गुरु घासीदास की द्वारा दी जाने वाली शिक्षा मानव समाज को मानवता के पथ पर आगे बढ़ने के लिए प्रेरित करते हैं। और उनके द्वारा दिए जाने वाले शिक्षा के संदेश के चलते मानव समाज मानवता के पथ पर आगे बढ़ता है। उक्त बातें छत्तीसगढ़ शासन के संसदीय सचिव व विधायक द्वारिकाधीश यादव ने गुरु घासीदास जयंती समारोह के दौरान कही।

बागबाहरा विकासखंड के पूर्वी छोर में स्थित सरायपाली में आयोजित गुरु घासीदास जयंती समारोह छत्तीसगढ़ शासन के संसदीय सचिव व विधायक द्वारिकाधीश यादव के मुख्य आतिथ्य में संपन्न हुआ। कार्यक्रम की अध्यक्षता मंडी अध्यक्ष तेजन चंद्राकर ने की। विशेष अतिथि की आसंदी पर सरपंच पूर्णिमा चंद्राकर, वरिष्ठ कांग्रेसी नेता गणेश शर्मा रुपेश गोयल हरिशंकर यादव विराजमान रहे।

जैसे ही अतिथियों का काफिला जयंती समारोह में सम्मिलित होने के लिए सरायपाली की सीमा पर पहुंचा पंथी नर्तक दलों के द्वारा अतिथियों का भव्य स्वागत किया गया और मंच तक नृत्य करते हुए अगवानी की गई तत्पश्चात गुरु घासीदास के चित्र की पूजा अर्चना की गई और जैतखाम में अतिथियों के कर कमलों से पालो चढ़ाया गया।

पूजा अर्चना के पश्चात उद्बोधन का दौर प्रारंभ हुआ जिसमें संसदीय सचिव श्री यादव ने गुरु घासीदास के द्वारा समाज उत्थान में किए गए कार्यों पर सारगर्भित उद्बोधन देते हुए कहां की मन के मनके एक समान का संदेश देने वाले गुरु घासीदास बाबा के संदेश के चलते समाज में व्याप्त कुरीतियों का जहां नाश हुआ है वहीं मानव समाज को मानवता की सेवा करने की प्रेरणा मिली है और उनका मार्ग मानवता के क्षेत्र में प्रशस्त हुआ है।
आगे श्री यादव ने बताया कि गुरु घासीदास के द्वारा समाज के साथ-साथ समूचे राष्ट्र के संवर्धन उत्थान के लिए जीवन पर्यंत तक सतत प्रयास किया गया और उनका प्रयास लगभग आज सफल दिखाई देता है जहां लोग आपसी जात पात की भावना भूलकर एक साथ एकजुट नजर आते हैं और इसी का फल है कि आज सभी लोग बड़े हर्षोल्लास के साथ संत गुरु घासीदास की जन्म जयंती धूमधाम से मनाते हैं।

इस अवसर पर प्रमुख रूप से तूफान दीवान वाजिद खान राजू चंद्राकर देवचंद नारंग, पटपरपाली सरपंच राजेंद्र शर्मा, राजू जैन ,उप सरपंच प्रतिनिधि खेम दास मानिकपुरी कोमाखान सरपंच प्रतिनिधि आशीष वाकडे, सफी खान बड़ा खान ईश्वर जैन, उपसरपंच चयन दास बनर्जी सीताराम, राजाओं महिला अंग भीखम दास कार्तिक दास, नील टंडन उत्तरा कुमार ,प्रताप महिलाग, चंद्रशेखर, नील कुमार के साथ-साथ बड़ी संख्या में सतनामी समाज के प्रतिनिधि गण, क्षेत्र के जनप्रतिनिधि गण तथा बड़ी संख्या में ग्रामीण जन व माताएं बहने उपस्थित रहे।

Leave a Comment

Notifications