कर्मचारी अधिकारी फेडरेशन ने बनाए चार उपाध्यक्ष, नववर्ष पर कर्मचारी कैलेंडर का होगा प्रकाशन

प्रदीप साहू @ नगरी। छत्तीसगढ़ कर्मचारी अधिकारी फेडरेशन ब्लॉक इकाई नगरी की आवश्यक बैठक 22 दिसंबर गुरुवार को ब्लॉक संयोजक डोमार सिंह ध्रुव की अध्यक्षता में तथा दिनेश साहू जिलाध्यक्ष वन कर्मचारी संघ की विशेष उपस्थिति में संपन्न हुआ ।उक्त बैठक में फेडरेशन के कार्य विस्तार के मद्देनजर ब्लॉक उपाध्यक्ष के पद पर यशवंत कुमार साहू वन विभाग, मदन सेन पंचायत विभाग, विजय कुमार गेंडरे लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी तथा तरुण कुमार साहू स्वास्थ्य विभाग का मनोनयन किया गया ।

कर्मचारी अधिकारी फेडरेशन के नववर्ष मिलन एवम कैलेंडर विमोचन समारोह का आयोजन 9 जनवरी को करने का निर्णय लिया गया है।उक्त समारोह में ब्लॉक स्तर पर नव पदस्थ अधिकारी कर्मचारियों का स्वागत एवम सेवानिवृत्त कर्मचारी अधिकारियों का सम्मान किया जाएगा । बैठक के दौरान वन विभाग के कर्मचारियों द्वारा किए गए हड़ताल अवधि का वेतन भुगतान नही होने पर आक्रोश जाहिर करते हुए फेडरेशन की ओर से पत्राचार कर उचित पहल करने का भी निर्णय लिया गया हैएवम खण्डस्तरीय परामर्शदात्री समिति के माध्यम से कर्मचारियों के समस्याओं का समाधान करने का पहल करने का निर्णय लिया गया है ।

उक्त बैठक में महेंद्र कुमार बोर्झाअध्यक्ष शिक्षक संघ, आरआर वर्मा अध्यक्ष लिपिक वर्ग शासकीय कर्मचारी संघ ,सुरेंद्र कुमार साहू अध्यक्ष कर्मचारी कांग्रेस,सचिव -गिरीश कुमार जायसवाल ,प्रवक्ता -केपी साहू, आईटी सेल प्रभारी -देव प्रकाश ताम्रकार ,आर एल साहू,कृपा राम मरकाम, यशवंत साहू ,निखिल मेश्राम, संजय रेड्डी,तरुण साहू, सुरेंद्र कुमार लोनहारे ,भूषण लाल साहू ,भुनेश्वर साहू सहित अनेक कर्मचारी उपस्थित थे।

Leave a Comment

Notifications