बागबाहरा @ सरवैया । खल्लारी विधानसभा क्षेत्र अंतर्गत आने वाले ग्राम धामनतोरी में आयोजित शाकंभरी महोत्सव एवं मड़ई मेला कार्यक्रम छत्तीसगढ़ शासन के संसदीय सचिव द्वारिकाधीश यादव के मुख्य आतिथ्य में संपन्न हुआ।
कार्यक्रम की अध्यक्षता समाज के जिला अध्यक्ष ललित पटेल ने की वहीं विशिष्ट अतिथि की आसंदी पर मरार पटेल समाज के प्रदेश अध्यक्ष राजेंद्र नायक पटेल, बलविंदर सिंह सलूजा कृष्ण कुमार पटेल दीनदयाल पटेल ईश्वरी राम पटेल रामलाल नायक और श्रीमती महेश्वरी लील कुमार पटेल विराजमान रहे।
कार्यक्रम की शुरुआत मां शाकंभरी की पूजा अर्चना से प्रारंभ हुई। इस दौरान उपस्थित अतिथि जनों ने एवं समाज के प्रमुख जनों के द्वारा मां शाकंभरी को फल फूल पत्र आदि का तथा सब्जियों का भोग लगाया गया।
तत्पश्चात ग्राम में देवी देवताओं की पूजा के साथ मड़ई मेला की शुरुआत हुई।
इस अवसर पर कार्यक्रम को संबोधित करते हुए द्वारिकाधीश यादव ने कहा कि पूर्णिमा तिथि हिंदुओं के बीच एक विशेष महत्व रखती है। हिंदू शास्त्रों के अनुसार, इस शुभ दिन पर मां आदिशक्ति शाकंभरी देवी के सुखद अवतार में प्रकट हुईं। ऐसा माना जाता है कि देवी भगवती ने पृथ्वी पर अकाल और गंभीर खाद्य संकट को खत्म करने के लिए शाकंभरी के रूप में अवतार लिया था। नाम का अर्थ है – ‘शाक’ जिसका अर्थ है ‘सब्जी और शाकाहारी भोजन’ और ‘भारी’ का अर्थ है ‘धारक’। इसलिए, देवी को सब्जियों, फलों और हरी पत्तियों की देवी और सब्जियों, फलों और पत्तियों में लिपटी देवी के रूप में भी जाना जाता है। देवी को कहीं-कहीं चार भुजाओं और आठ भुजाओं के रूप में किसकी पूजा की जाती है तथा शाकंभरी देवी को भुवनेश्वरी और शताक्षी के नाम से भी जाना जाता है।
और यहीशाकंभरी देवी पटेल समाज की आराध्य देवी है और इन्हीं की पूजा करते हुए यह पटेल समाज अपने फल फूल और सब्जियों के माध्यम से संपूर्ण विश्व का पेट भरते आ रहे हैं।
इस दौरान उपस्थित अन्य अतिथियों ने भी कार्यक्रम को संबोधित किया।
इस अवसर पर मरार पटेल समाज बारापाली राज के साथ-साथ प्रदेश के विभिन्न क्षेत्रों से पटेल समाज के पदाधिकारी गण जिनमें प्रमुख रूप से केजू राम पटेल दीनदयाल पटेल संचालक प्रेम लाल पटेल महामंत्री नारायण पटेल लोकनाथ पटेल सेवक राम पटेल कुलेश्वर पटेल श्रीमती ललिता पटेल श्रीमती मीना पटेल श्री भोज राम पटेल टिकेश्वर चंदेल माखन पटेल भानु राम पटेल परसराम पटेल मेघराज पटेल बाबूलाल पटेल सूरज पटेल जमुना पटेल पीके लाल पटेल ब्रिज लाल पटेल सीरीज पटेल सुरेश पटेल आत्माराम पटेल रामकुमार पटेल परमानंद पटेल नरेंद्र पटेल भगत राम पटेल भरत पटेल पुष्कर पटेल पटेल सुखराम पटेल देवनाथ पटेल कीर्तन पटेल देवनाथ पटेल कमलेश पटेल सेवक राम पटेल भुनेश्वर पटेल द्वारिका पटेल राम सिंह पटेल कीर्तन पटेल ईश्वरी पटेल ग्राम पटेल झाडूराम पटेल गणेश राम पटेल खूब राम पटेल उत्तम पटेल शोभाराम पटेल नरेश पटेल शेष नारायण पटेल पोखन पटेल लखनलाल पटेल तथा समाज सेवक प्रहलाद पटेल तथा बड़ी संख्या में माताएं बहने उपस्थित रही।
