Nagri : सिरसीदा में भागवत कथा आज से

प्रदीप साहू ® नगरी | ग्राम सिरसिदा सिहावा तहसील नगरी जिला धमतरी में 22 से 30 जनवरी तक लखन लाल साहू, पद्मिनी देवी साहू, गंगबेर परिवार सिरसिदा द्वारा कथावाचक पंडित विजय कृष्ण तिवारी खैरागढ़ राजनांदगांव उप आचार्य पंडित कुणाल मिश्रा उदयपुर के श्रीमुख से भागवत कथा अविरल प्रवाहित किया जाएगा। कथा समय दोपहर 1 बजे से शाम 6 बजे तक रहेगा। आप सभी अमृतमई कथा का पूर्ण लाभ लेने सादर आमंत्रित हैं। उक्ताशय की जानकारी लोमस साहू ने दी है।

Leave a Comment

Notifications