मगरलोड ब्लाक कांग्रेस का एसबीआई बैंक के सामने धरना प्रदर्शन, अरबपतियों को लाभ पहुंचाने के खिलाफ मोदी सरकार पर बरसे कांग्रेसी

टोमन लाल सिन्हा @ मगरलोड। ब्लॉक मुख्यालय मगरलोड की भारतीय स्टेट बैंक के सामने ब्लॉक कांग्रेस कमेटी मगरलोड के कांग्रेसियों ने केंद्र की मोदी सरकार की नीतियों के खिलाफ जमकर प्रदर्शन किया।

जिला कांग्रेस कमेटी के उपाध्यक्ष भरत नाहर ने बताया की पूरा देश खासकर मध्यमवर्ग चिंतित है मोदी सरकार द्वारा अडानी समूह में एस बी आई एवं एल आई सी जैसी सरकारी संस्थाओं के बेहद जोखिम भरे लेनदेन और निवेश ने भारत के निवेशको एल आई सी के 29 करोड़ पॉलिसी धारकों एवं एसबीआई के 45 करोड़ धाराको पर प्रतिकूल प्रभाव डालने का आरोप लगाया।

इस समूह के खिलाफ कांग्रेसियों ने बताया की घोर पूंजीवाद तथा चुनिंदा अरबपतियों को लाभ पहुंचाने के लिए मोदी सरकार द्वारा नियम बदलने के खिलाफ कांग्रेसी सड़क की लड़ाई लड़ेंगे ब्लॉक कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष डीहू राम साहू ने कहा जांच सुप्रीम कोर्ट के मुख्य न्यायाधीश या संयुक्त संसदीय समिति से निष्पक्ष जांच एवं एलआईसी एवं एसबीआई व अन्य राष्ट्रीयकृत बैंकों के जबरदस्त निवेश पर संसद में चर्चा किए जाने की मांग की है. कांग्रेसियों ने राज्यपाल के नाम पर तहसीलदार मगरलोड को ज्ञापन सौंपकर केंद्र सरकार की गलत नीतियों के खिलाफ जांच करने की मांग की।

इस धरना प्रदर्शन में ब्लॉक कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष डीहू राम साहू जिला कांग्रेस कमेटी के उपाध्यक्ष भरत नाहर, जिला पंचायत सदस्य कुसुमलता साहू ,कांति कवर,जनपद पंचायत उपाध्यक्ष राजेश साहू, तोशन साहू,फुलजी सिन्हा, बिशहत साहू , दानीपाल,राजा खान, मोहन चक्रधारी, सोहील साहू, पुरुषोत्तम सिन्हा, चंद्रहाश साहू, महमूद खान, नारद साहू, भूवन गायकवाड, डाकूवर साहू, गिरीश साहू, पप्पू देवांगन,राजू साहू, गीतेश साहू, पोखन कंवर विधायक प्रतिनिधि संख्या में कांग्रेसी कार्यकर्ता गण उपस्थित रहे।

Leave a Comment

[democracy id="1"]

Notifications