
मुकेश कश्यप @ कुरुद। नगर में लेडिस क्लब का गठन किया गया है। वनिता मगर के निवास में संरक्षक डॉ. भारती राव के निर्देशन में लेडिस क्लब का शुभारंभ श्री गणेश जी की पूजा अर्चना के साथ क्लब के गीत ” ऐ मालिक तेरे बन्दे हम ” से किया गया। इसके बाद निर्वाचित पदाधिकारियों का शाल, श्रीफल एवं पुष्पगुच्छ भेंट कर स्वागत किया गया।
इस अवसर पर संरक्षक डॉ. भारती राव ने क्लब की निर्वाचित पदाधिकारी अध्यक्ष वनिता मगर ,उपाध्यक्ष करुणा देवांगन ,सचिव ज्योति मगर ,कोषाध्यक्ष हेमलता अग्रवाल आदि को पद व गोपनीयता की शपथ दिलाई। इसके बाद सभी सदस्यों ने क्लब के उद्देश्यों को पूरा करने की शपथ ली। इसके बाद अनेक मनोरंजक खेलों का आयोजन किया गया।
कार्यक्रम का संचालन क्लब की संचालिका प्रतिमा पिल्ले और आभार प्रदर्शन सचिव ज्योति मगर ने किया। इस दौरान श्रीमती भारती मानिकपुरी ,श्रीमती भारती कश्यप,श्रीमती सरिता देवांगन, श्रीमती चार्ली देवांगन,श्रीमती सीमा कोस्टा,श्रीमती रुबीना खान,श्रीमती सरोज शर्मा,श्रीमती सरोजनी नाग आदि मौजूद रहे।