कुरुद में रूद्रा़क्ष महोत्सव का आयोजन, 101000 शिव भक्तों को निःशुल्क रूद्राक्ष का वितरण

कुरुद @ मुकेश कश्यप। कुरूद नगर की अराध्य देवी माँ चण्डी के परिसर मे आदिकाल से विराजमान अराध्य देव जलश्वेर महादेव मंदिर मे सप्ताहिक रुद्राक्ष वितरण कार्यक्रम शिव भक्तों के पुजन हेतु बोल बम सेवा समिति द्वारा आयोजित किया गया जिसका विधिवत पूजा अर्चना कर समापन किया गया।

मिली जानकारी अनुसार श्रद्धालुओं एवं शिव भक्तों को सप्ताह भर चलने वाले इस रूद्राक्ष महोत्सव में 101000 शिव भक्तों को संस्था बोल बम सेवा समिति द्वारा निःशुल्क रूद्राक्ष शिव मंदिर के पुजारियों द्वारा अभिमंत्रित करके दिया गया।

महोत्सव का समापन 5 मार्च रविवार को संस्था के अध्यक्ष भानु चन्द्राकर एवं संस्था के पदाधिकारियों-सदस्यों के करकमलों से संपन्न हुआ। समिति अध्यक्ष भानु चन्द्राकर ने कहा कि इस सम्पूर्ण आयोजन अवसर पर रूद्रा़क्ष महोत्सव को सफल बनाने के लिए मैं बोल बम सेवा समिति की ओर से समस्त श्रद्धालुओं का, आयोजन से जुड़े समस्त सदस्यों का, मंदिर के पुजारियों का मिडिया, सोसल मिडिया के साथियों का इस पुण्य कार्य के लिए बधाई देता हूँ, अभिनंदन करता हूँ, धन्यवाद ज्ञापित करता हूँ ।

Leave a Comment

Notifications