
कुरुद @ मुकेश कश्यप। प्रतिवर्ष की परंपरा का निर्वहन करते हुए इस वर्ष भी वन्देमातरम परिवार कुरुद के तत्वाधान में मंगलवार को स्वामी विवेकानंद इनडोर स्टेडियम में रात्रि सात बजे से होली रसरंग 2023 के तहत अखिल भारतीय हास्य कवि सम्मेलन का आयोजन रखा गया है।जिसमें रायपुर के हास्य कवि पद्मश्री डॉ.सुरेंद्र दुबे ,अनामिका अम्बर मेरठ उत्तरप्रदेश ,डॉ. भुवन मोहिनी इंदौर मध्यप्रदेश ,सौरभ जैन सुमन मेरठ उत्तरप्रदेश व प्रख्यात मिश्रा लखनऊ उत्तरप्रदेश अपनी रचनाओं से हास्य रस से सराबोर करेंगे। इस कार्यक्रम में खास तौर पर पूर्व कैबिनेट मंत्री व कुरुद विधायक अजय चंद्राकर मौजूद रहेंगे।प्रतिवर्ष की तरह इस वर्ष भी इस हास्य कवि सम्मेलन को देखने लोग बेसब्री से इंतजार कर रहे है।वन्देमातरम परिवार के अध्यक्ष भानु चन्द्राकर ने बताया कि हमारे आयोजन समिति के सदस्यगण इसकी तैयारी में जुटे हुए है।