समाजसेवी भानु चन्द्राकर का होली गीत भा रहा लोगों का मन

कुरुद @ मुकेश कश्यप। नगर के समाजसेवी भानु चन्द्राकर लगातार संगीत के क्षेत्र में अपने प्रेम को नित नया आयाम देते हुए हर अवसर पर कुछ नया गीत प्रस्तुत करते हुए लोगों का दिल जीतने में सफल रहें है।
मिली जानकारी अनुसार हाल ही में उन्होंने होली पर्व पर “होली खेलय नन्दलाला” व “पीरित के रंग होली के संग ” गीत में अपना स्वर देते हुए आमजनों व संगीत प्रेमियों का दिल जीतने में सफल रहे है।जिसमें उन्होंने पीरित के रंग होली के संग गीत को छत्तीसगढ़ की उभरती गायिका कंचन जोशी के साथ मिलकर गाया है।
विदित है कि श्री भानु ने इससे पूर्व विगत वर्ष स्वतंत्रता दिवस पर देशभक्ति गीत व शारदीय नवरात्रि पर “कुरुद के मोर चंडी मैया” आदि गीत को स्वर देकर लोगों का दिल जीतने में सफल रहे थे।इस बार होली पर्व पर भी उन्होंने प्रेम व खुशियों का रंग अपनी गायन कला से प्रस्तुत करते हुए हर वर्ग का दिल जीतने में सफल रहें है।

Leave a Comment

Notifications