किरण पब्लिक स्कूल में हर्षोल्लास के साथ मनाया गया रंगों का महापर्व होली

कुरुद। नगर की शैक्षणिक संस्था किरण पब्लिक स्कूल कुरुद में हर्षोल्लास के साथ रंगों का महापर्व होली मनाया गया। इस अवसर पर बच्चों व शिक्षकों ने आपस में रंग-गुलाल लगाकर एक दुसरे को पर्व की खुशियां बांटी।
पर्व की महत्ता का वर्णन करते हिंदी के व्याख्याता मुकेश कश्यप ने कहा कि रंगों का महापर्व होली प्रेम ,समरसता व भाईचारे को मजबूत करने का महापर्व है।
होली बंधन, मित्रता, एकता और शांतिपूर्ण सह-अस्तित्व का पर्व है। श्री मुकेश ने रंगों के इस उत्सव में हर वर्ग खुशियों से सराबोर होकर कभी न टूटने वाले विश्वास आपसी सहिष्णुता को बनाये रखने की कही।उन्होंने कहा प्रेम व्यवहार ही जीवन का सबसे बड़ा रंग है जो हम सबको समरसता के रंग में जोड़ता है।

इस अवसर पर विद्या किरण शिक्षण समिति अध्यक्ष गोविंद मगर,वनिता मगर, प्राचार्या अंकिता सिंह , आरके खरे ,मुकेश कश्यप,पोषण साहू ,जमुना देवांगन, शीलनिधि साहू, दुर्गेश लक्ष्मी नारायण साहू, रूपेंद्र कंवर, रवीना ध्रुव , गोपिका साहू, भाग्यश्री सोनवानी, डिलेश्वरी साहू, ज्योति ध्रुवंशी, तीरथ दीवान ,भगवान दास जोशी, ऋतु निर्मलकर सहित समस्त छात्र-छात्राएं उपस्थित थे।

Leave a Comment

Notifications