नगर पंचायत कुरुद में होली मिलन पर उड़ा रंग गुलाल, समरसता का दिया सन्देश

कुरुद @ मुकेश कश्यप। मंगलवार को नगर पंचायत कुरुद के मंगल भवन में होली मिलन कार्यक्रम का आयोजन हुआ।इस अवसर पर नगर पंचायत अध्यक्ष तपन चन्द्राकर ने समस्त सभापति ,पार्षदों ,सीएमओ सहित अधिकारी -कर्मचारियों को रंग गुलाल लगाकर होली की अग्रिम शुभकामनाएं दी।तदुपरांत फाग मंडली द्वारा नगाड़ो की थाप पर फाग गीत की गूंज से नगर पंचायत के अधिकारी-कर्मचारी गण थिरकने लगे।सभी ने समरसता के साथ रंगों के महापर्व को पूरी सादगी के साथ मनाने का संदेश दिया।
इस दौरान नगर पंचायत अध्यक्ष तपन चन्द्राकर,उपाध्यक्ष प्रतिनिधि प्रमोद साहू,सभापति मनीष साहू, डुमेश साहू ,पार्षद राघवेंद्र सोनी ,सीएमओ दीपक खाड़े सहित नगर पंचायत के अधिकारी-कर्मचारी उपस्थित थे।

Leave a Comment

Notifications