शासकीय प्राथमिक शाला नारधा में मना होली मिलन समारोह

कुरुद। शा. प्रा. शाला नारधा में विद्यालय के तत्वाधान में होली मिलन समारोह का आयोजन किया गया। जिसमे अतिथि के रूप मे गौतम नेताम, ग्रामीण समिति के अध्यक्ष श्री रामकृष्ण साहू, पूर्व अध्यक्ष शाला प्रबंधन विकास समिति के श्री राम शरण साहू, ग्राम पटेल श्री ओम कुमार निषाद उपस्थित रहे
ग्राम के फाग मण्डली के द्वारा नगाड़े की थाप मे फाग गीत गायन किया गया। अथिति गौतम नेताम के द्वारा होलिका दहन के महात्मय को समझाया गया की इस दिन असत्य रुपी होलिका का अग्नि मे दहन हुआ और सन्देश दिया किया की हमारे भीतर की भी विकार रुपी होलिका का दहन एवं सत्य रुपी भक्त प्रहलाद का जन्म हो। अवसर पर ग्रामवासियो के द्वारा ग़ुलाल लगाकर आपसी प्रेम एवं सदभावना का सन्देश दिया। होलिका दहन के अवसर पर सरपंच गवेन्द्र कुमार साहू एवं शाला प्रबंधन विकास समिति के अध्यक्ष मानिक राम निषाद ने सबको बधाई दिया।

 

Leave a Comment

Notifications