रंजना साहू चुनी गई उत्कृष्ट विधायक

धमतरी। छत्तीसगढ़ विधानसभा में इस वर्ष धमतरी की विधायक रंजना साहू को उत्कृष्ट विधायक चुना गया है। जिसकी घोषणा विधानसभा के सदन में विधानसभा के अध्यक्ष डॉ चरणदास महंत ने की। रंजना साहू के उत्कृष्ट विधायक चुने जाने पर क्षेत्र में खुशी की लहर दौड़ गई है। बधाई देने वालों का तांता लग गया है।

ज्ञात हो कि धमतरी की विधायक रंजना साहू हमेशा सदन में मुखर रही हैं अपने विधानसभा धमतरी की विभिन्न विकास कार्यों की मांग या प्रदेश के विभिन्न मुद्दों पर बड़ी बेबाकी के साथ सदन में सरकार को घेरने की बात हो रंजना साहू हमेशा सदन में मुखर रहीं जिनकी वाकपटुता की चर्चा पक्ष विपक्ष सहित आमजन के बीच हमेशा रहती है।आज श्रीमती साहू के उत्कृष्ट विधायक चुने जाने से धमतरी गौरवान्वित हुआ है और यह पहली बार है जब धमतरी के किसी विधायक को उत्कृष्ट विधायक से सम्मानित किया गया है। रंजना साहू के उत्कृष्ट विधायक बनने पर क्षेत्र में खुशी एवं हर्ष का माहौल है तो वहीं धमतरी को गौरव का एहसास कराते इस ऐतिहासिक उपलब्धि मिलने पर उन्हें बधाई देने का तांता लगा रहा।

 

Leave a Comment

Notifications