Dhamtari : जस भजन सम्राट दुकालू यादव के भजन और जसगीत ने बांधा समां, झूमते और नाचते रहे दर्शक

मुकेश कश्यप @धमतरी। माँ विंध्यवासिनी बिलाई माता मंदिर ट्रस्ट के पूर्व अध्यक्ष,स्वतंत्रता संग्राम सेनानी एवं अविभाजित मध्यप्रदेश के पूर्व शिक्षा मंत्री स्व.श्री भोपाल राव जी पवार की 35वीं पुण्यतिथि के अवसर पर आनंद पवार फैंस धमतरी द्वारा छत्तीसगढ़ के जस भजन सम्राट दुकालू यादव के जगराता कार्यक्रम का आयोजन एकलव्य खेल परिसर में किया गया,जहाँ धमतरी और आस पास के ग्रामीण अंचल से बड़ी संख्या में श्रद्धालुओं ने अपनी उपस्थिति दी।
चैत्र नवरात्रि की षष्ठी तिथि के दिन धमतरी की आराध्य माँ विंध्यवासिनी की आरती के पश्चात भक्तगण एकलव्य खेल परिसर में इकट्ठा होना शुरू हुए,जिसमें धमतरी क्षेत्र के सभी वर्गों के लोग सम्मिलित रहे,पिछले वर्ष हुए कार्यक्रम में आए जनसैलाब को देखते हुए यह कार्यक्रम गौशाला मैदान में ना रखकर एकलव्य खेल परिसर में रखा गया था जो गौशाला मैदान की अपेक्षा लगभग तीन गुना बड़ा है,शाम 8 बजे से श्रद्धालुओं ने अपना स्थान सुनिश्चित करने के लिए कार्यक्रम स्थल पर पहुँचना प्रारंभ किया और देखते ही देखते लगभग 1 घंटे में मैदान पूरी तरह भर गया।
रात 10 बजे कार्यक्रम मुख्य कलाकार दुकालू यादव की मंच पर पहुँचने की घोषणा हुई,कार्यक्रम स्थल पर पहुँचे श्रद्धालुओं के सैलाब की वजह से यह तय नही हो पा रहा था कि वे किस रास्ते से मंच में प्रवेश करेंगे,लेकिन लगभग आधे घण्टे की मशक्कत के बाद आनंद पवार फैंस के सदस्यों और सेवादारों की सहायता से उनके प्रवेश के लिए दर्शकों के बीच से ही रास्ता बनाया गया और वे अपने चिरपरिचित अंदाज़ में ‘ मोर गांव के सीतल दाई” भजन गाते हुए मंच तक पहुँचे,इसके बाद उन्होंने अपने भजन और जसगीत से जो समा बनाया वह सुबह 4 बजे तक बरकरार रहा,बजरंगबली गली गली म नाम हे,माने नई माने देवता माता,धमतरी के बिलाई माई,परेतिन दाई,सुआ गीत,झुपत-झुपत आबे दाई,आमा पान के पतरी सहित उन्होंने लगातार कई गीत गाए,जिससे दर्शकों का उत्साह लगातार बढ़ता रहा और दर्शक लगातार माँ की भक्ति में झूमते और नाचते रहे।

कार्यक्रम का विशेष आकर्षण यह रहा कि माता भक्ति के साथ वहाँ शिक्षा पर भी एक विशेष घोषणा की गई जिसमें कहा गया कि धमतरी ब्लॉक के ग्रामीण शहरी ऐसे बच्चे जो खर्चीली कोचिंग या बाहर रायपुर भिलाई बिलासपुर कोटा पुणे बैंगलोर जाने में असमर्थ है और जो पढाई में अत्यंत होनहार हैं, जो कुछ कर सकने या प्रतिस्पर्धी प्रतियोगिताओं में अन्य विद्यार्थियों से आगे निकल सकतें हैं, उनके सपनों को साकार करने आनंद पवार और अस्पायर अकेडमी के आकाश सिन्हा साथ मिलकर निःशुल्क कोचिंग, उच्च स्तरीय लायब्रेरी सहित अन्य सुविधाओ को उपलब्ध कराएंगे। जिसका प्रमोशन लॉन्चिंग आज माता के जगराता कार्यक्रम में ज्ञान की ज्योति जलाकर किया गया।
उक्त अवसर पर आनंद पवार ने कहा कि नव दिन की नवरात्रि में माता की भक्ती पूजा अर्चना आराधना सभी युवा श्रद्धा और आस्था के साथ करते हैं संयमित रहते हैं, लेकिन आठ दिनों तक मां शैल पुत्री , ब्रह्मचारिणी, चंद्र घंटा, कुष्मांडा, स्कंद माता,कात्यायनी, कालरात्रि महागौरी की पूजा और हवन के बाद सिद्धि मिलने के पहले शक्ति की नौवीं रूप सिद्धि दात्री की पूजा के पहले संयम खो देते हैं, जिसके कारण जो फ़ल प्राप्त होना रहता है उतना नहीं मिल पाता। इसलिए सिर्फ़ आख़िर का एक दिन सिद्धि प्राप्त करने और अपने अभिष्ठ उद्देश्य या मनोकमाना की पूर्ति हेतु संयमित होकर युवा देवी शक्ति को कृतज्ञता अर्पित करते हुवे प्रार्थना करे जिससे आने वाले वर्ष तक उन्हे दैविक, दैहिक और भौतिक संताप ना ब्याप सके।
मां विंध्यवासिनी मंदिर ट्रस्ट के पूर्व अध्य्क्ष स्वतंत्रता संग्राम सेनानी और अविभाजित मध्यप्रदेश के पूर्व शिक्षा राज्य मंत्री पूज्य दादाजी स्व श्री भोपाल राव पवार जी ने संजीवनी शिक्षा के माध्यम से सर्वांगीण व्यक्तित्व विकास का सपना प्रत्येक विद्यार्थियों के लिए देखा था और उस शुभ संकल्प की ओर पहल करते हुवे प्रत्येक सरकारी स्कूलों में बागवानी, कृषि, हस्त शिल्प, कुटीर एवं लघु उद्योग के माध्यम से शिक्षा में स्वालंबन का समावेश कर समग्र संभावनाओं का दिव्य बीजारोपण किया था, ताकि वह बीज अंकुरित होने समन्वित रूप से परिवार समाज और राष्ट्र के निर्माण में अपने प्रतिभा रूपी फुल फल से सबको सुदृढ़ बना सुवासित करता रह सके। दादाजी के उसी ज्ञान ज्योति से आज पुनः क्षेत्र की प्रतिभाओं को अवसर प्रदान करनें एक मशाल थामकर उसकी दिव्यृ ऊष्मा से सबको रोशन करने का एक छोटा सा प्रयास कर मां शक्ति पूजा के यज्ञ में आहुति देना है। जगराता कार्यक्रम में आए मां विंध्यवासिनी के सभी संतानों के चरणों के धूल को नमन करते हुवे कृतज्ञता प्रकट करता हूं। कार्यक्रम को सफल बनाने में पुलिस प्रशासन,नगर पालिक निगम धमतरी,माँ विंध्यवासिनी बिलाई माता मंदिर समिति ट्रस्ट,सेवा निवृत्त सैनिक लोकेश साहू और उनकी टीम एवं धमतरी के गणमान्य नागरिकों का विशेष सहयोग रहा।
इस कार्यक्रम का संचालन देवेंद्र मिश्रा ने किया आभार आलोक पांडे ने प्रकट किया,कार्यक्रम में मुख्य रूप से विधायक प्रतिनिधि एवम भाजपा प्रतिनिधि दीपेंद्र साहू,
छत्तीसगढ़ दुग्ध महासंघ अध्यक्ष विपिन साहू,स्वर्गधाम सेवा समिति के अशोक पवार,राजेंद्र लुंकड़, मनीषा साहू, गोपाल शर्मा, विजय प्रकाश जैन, मदन मोहन खंडेलवाल, ब्रजेश जगताप, सुर्य राव पवार, कविता बाबर,
पत्रकारगण दीप शर्मा,उमेश वशिष्ठ, रंजीत छाबड़ा,अजय देवांगन,शैलेन्द्र नाग,जुनैद रिजवी,जय हिंदुजा, विजय मोटवानी, राजू चंद्राकार, पन्ना थावाइट, राहुल चोपड़ा , गौतम चोपड़ा ,मोहन साहू, महेंद्र खंडेलवाल, प्रकाश सिंहा पार्षद, भीषाम निषाद, श्यामलाल नेताम पार्षद, नम्रता माला पवार,रोशनी पवार,पार्षद ज्योति वाल्मीकि,ममता शर्मा,नीलू पवार,राजेश पांडेय, कमलेश सोनकर, सोमेश मेश्राम, दीपक सोनकर
मां विंध्यवासिनी बिलाई माता मंदिर ट्रस्ट के श्री माधव राव परी, श्री सतीश पवार, बॉबी पवार, सुनील बाबर जी, ऋतुराज पवार प्रदीप रणसिंह,,, धमतरी के प्रतिष्ठित श्री नंदू जसवानी, जितेंद्र पींचा, अभय पारेख, अभय बरडिया, संतोष पाऊदान, नरेंद्र जैन, डॉ श्रीकांत जाजू, अमित राठी, राकेश यादव, राहुल लखोटिया, मनोज रोहरा, संजीव वाहिले, योगेश रायचुरा,नरेंद्र साहू, गेंदलाल साहू, अशोक नंदा जी,रजत लुंकड़,अमित महावर,पप्पू शिंदे,सौरभ जाघव,मनीष जैन, जितेंद्र शर्मा, नरेश शामनानी,वातांजलि गोस्वामी, दुर्गा साहू, वीना सोनवानी।
मां जीजा माता मराठा महिला मंडल के सभी सदस्य आशालता चौहान, तरुलता पवार, राखी जाचक, किरण होलकर, स्वाति भोंसले, रजनी जगताप, रंजना बाबर, पुजा रणसिंह, मीता गायकवाड, प्रगति पवार, सीमा पवार , कैलाश रणसिंह,अमित पवार,विक्रांत पवार,ओम प्रकाश झा, पंकज देवांगन,गौतम वाधवानी,मोहित पवार, संकेत गुप्ता, देवेन्द्र देवांगन, राजा राहुल पवार, मोनू सिन्हा,देवशरण कामड़े, युगल साहू,अनूप नेताम,सुजल गुप्ता, विक्रम कांकरिया, धर्मेन्द्र पटेल,अजय सिन्हा, पिंटू देवांगन, भागवत साहू, नीलकंठ साहू,ओंकार साहू,महेन्द्र साहू,साहिल अहमद,अकील अहमद,हर्षद रणसिंह, मोहित पवार,गुरुगोपाल गोस्वामी,पिंटू देवांगन,ऋषभ ठाकुर,विक्रम साहू,संकेत गुप्ता, आर्यन सोनकर,वीरू साहू,तुषार जैस सहित भारी संख्या में धमतरीवासियों ने अपनी उपस्थिति दी।

Leave a Comment

Notifications