बागबाहरा @ मनीष सरवैया । खल्लारी विधानसभा क्षेत्र के ग्राम आमगांव में जिला प्रशासन द्वारा आयोजित सामाजिक एवं आर्थिक सर्वेक्षण 2023 छत्तीसगढ़ शासन के संसदीय सचिव व विधायक द्वारिकाधीश यादव के मुख्य आतिथ्य में संपन्न हुआ।
इस आर्थिक एवं सामाजिक सर्वेक्षण के दौरान जहां ग्रामीणों का आर्थिक एवं सामाजिक सर्वे का कार्य जिला प्रशासन के अधिकारी कर्मचारियों के द्वारा किया गया वहीं साथ ही साथ राशन कार्ड धारियों की सूची जॉब कार्ड धारियों की सूची धान विक्रेता कृषकों की सूची प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत आवास प्राप्त करने वाले ग्रामीणों को सूची साथ ही आवास प्लस की सूची एसएफसीआई डाटा व जनगणना की सूची इसके अलावा विगत वर्ष में सामाजिक एवं आर्थिक सर्वेक्षण के पश्चात किए गए जनकल्याणकारी कार्यों की जानकारी भी इस सर्वे के दौरान दी गई।
इस अवसर पर प्रमुख रूप से भूपेंद्र ठाकुर शहर अध्यक्ष, गणेश शर्मा, एडिशन ठाकुर समीम खान लेखराम दीवान करतार नायक दुर्गेश यादव शेखर चन्द्राकर खोमेश साहू रमेश साहू सरपंच मनोहर सोनवानी पूर्व सरपंच श्रीमती बुधियारीन नेताम, श्रीमती नालंदा साहू श्रीमती रामप्यारी साहू श्रीमती रामबाई नेता श्रीमती दुलारी बाई ,श्रीमती मनीषा गोलछा कृषि विभाग से, शाला विकास समिति अध्यक्ष पुनीत राम नेताम, शिवराम भाई मेघनाथ पटेल वीरेंद्र दुबे श्यामलाल जगत रोहित यादव, दसरू, चमन पटेल सेठूराम बरिहा, मोतीराम, बागबाहरा जनपद पंचायत सीईओ फकीर चरण पटेल जी आर बरिहा, वरिष्ठ कररोपण अधिकारी मानसिंह के साथ शादी हुआ मितान क्लब के आशीष पैकरा संतोष पटेल पूनम पटेल तथा बड़ी संख्या में ग्रामीण जन व जनप्रतिनिधि गण उपस्थित रहे।
