बागबाहरा @ मनीष सरवैया । जहां एक ओर छत्तीसगढ़ राज्य प्रदेश के यशस्वी मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के नेतृत्व में विकास के नए आयाम गढ़ रहा है। वही महासमुंद जिले के पूर्वी छोर में स्थित खल्लारी विधानसभा की जनता ने जबसे क्षेत्र की जिम्मेदारी अपने लाडले विधायक और छत्तीसगढ़ शासन के संसदीय सचिव द्वारिकाधीश यादव के कंधों पर सौंपी है तब से खल्लारी विधानसभा क्षेत्र में विकास का पहिया लग गया है। इसी क्रम में संसदीय सचिव श्री यादव के प्रयासों को एक और बड़ी सफलता मिली है .
जिसमें बहुप्रतीक्षित ठाकुरदिया जलाशय के शीर्ष व नहर लाइनिंग की मरम्मत के कार्य की स्वीकृति मिली है। जिसके लिए राज्य शासन ने 07 करोड़ 49 लाख 70 हजार रुपए की स्वीकृत किए हैं।
बतादे खल्लारी विधानसभा क्षेत्र अंतर्गत आने वाले ठाकुरदिया जलाशय के शीर्ष मरम्मत का कार्य बहुप्रतीक्षित था । जिसके लिए किसान बार-बार आवाज उठा रहे थे लेकिन पूर्व में 15 साल अन्य पार्टी की सरकार के द्वारा किसानों की समस्या की सुध नहीं ली गई।
और जब 2018 के विधानसभा चुनाव में छत्तीसगढ़ में कांग्रेस पार्टी की सरकार भूपेश बघेल के नेतृत्व में बनी और खल्लारी विधानसभा क्षेत्र की जिम्मेदारी विधानसभा क्षेत्र की जनता ने अपने लाडले विधायक द्वारिकाधीश यादव की कंधे पर सौंपी तब से खल्लारी विधानसभा क्षेत्र की जनता की हर मांग विधानसभा के सदन पर गूंजती नजर आती है और जनता मांगो की स्वीकृति तथा विकास का पहिया लगातार गतिमान है।
जलाशय के शीर्ष कार्य एवं लाइनिंग मरम्मत के कार्य हेतु 07 करोड़ 49 लाख 70 हजार की स्वीकृति राज्य शासन से प्राप्त होने की सूचना जैसे ही किसानों को मिली, उन्होंने संसदीय सचिव द्वारिकाधीश यादव के प्रति आभार व्यक्त करते हुए धन्यवाद ज्ञापित किया है।
किसानों ने पत्रकारों से चर्चा के दौरान बताया कि राज्य बने आज दो दशक बीत चुके हैं लेकिन यह पहली सरकार है जो सबसे पहले किसानों के विषय में सोचती है और ऐसे सरकार के प्रति हमारा विश्वास और भी बढ़ जाता है जब वह धान के सर्वाधिक समर्थन मूल्य के साथ-साथ धान खरीदी की मात्रा प्रति एकड़ में वृद्धि करती है ।
इसके लिए हम अपने प्रदेश के मुखिया मुख्यमंत्री भूपेश बघेल जी एवं अपने विधायक वह राज्य के संसदीय सचिव द्वारिकाधीश यादव के प्रति आभार व्यक्त करते हुए धन्यवाद ज्ञापित करते हैं साथ ही हमेशा उनके साथ खड़े रहने का वचन देते हैं।
