नगरी @ प्रदीप साहू। जनता कांग्रेस छत्तीसगढ़ (जे ) के जिला अध्यक्ष उत्तम साहू ने सचिव संगठन के हड़ताल को समर्थन दिया, उन्होंने धरना स्थल रावण भांठा मैदान में पहुंच कर ब्लाक अध्यक्ष अनित कुमार ध्रुव को समर्थन पत्र देकर उनके मांगों का समर्थन किया, इस मौके पर जिला अध्यक्ष ने कहा कि सचिव संघ अपने हक और अधिकार की मांग को लेकर विगत 16 मार्च से काम बंद कर हड़ताल पर हैं, इतने दिनों के बाद भी सरकार के तरफ से कोई पहल नहीं किया जा रहा है जिससे पता चलता है कि सरकार की अंहकार पूरे चरम पर है
उन्होंने आगे कहा कि हड़ताल से पंचायतों में कामकाज पूरी तरह से ठप्प हो गया है जरूरतमंद ग्रामीणों के कार्य नहीं होने से उनकी परेशानियां बढ़ गई है, साथ ही शासन के महत्वकांक्षी योजना गोबर खरीदी रिपा कार्य गौठान के समस्त कार्य सहित मनरेगा जन्म मृत्यु पंजीयन राशन कार्ड प्रधानमंत्री आवास ग्रामीण सामाजिक सहायता कार्यक्रम अंतर्गत वृद्धावस्था पेंशन, विधवा पेंशन, दिव्यांग पेंशन, सामाजिक सुरक्षा पेंशन, सुखद सहारा पेंशन मुख्यमंत्री पेंशन राष्ट्रीय परिवार सहायता श्रद्धांजलि योजना पेयजल व्यवस्था शौचालय निर्माण वन अधिकार पट्टा वितरण स्वामित्व योजना सर्वेक्षण ग्राम सभा बजट सहित समस्त निर्माण कार्य प्रभावित हो रहा है हड़ताल के 24 दिनों के बाद भी सरकार के तरफ से कोई पहल नहीं होने से आम जनता को इसका खामियाजा भुगतना पड़ रहा है
इस मौके पर हड़ताली सचिवों में संतोष ध्रुव भोलाराम साहू राधेलाल मरकाम बिंदेश्वर यादव खूबचंद ध्रुव पीलाराम सेन प्रमोद महिलांगे लक्ष्मी साहू मदन सेन, रैन कुमार ध्रुव लखनराम मरकाम भीखराय कुलदीप आसतराम समरथ सुरेश कुमार ध्रुव सुखदेव भारती बलराम सोरी रोहित साहू, रेवत लाल साहू रामभरोस भूपेंद्र साहू, बलराम नरेटी, मिश्रीलाल नाग, प्रेमलाल ध्रुव, कोमल नेताम, परमानंद ध्रुव, विष्णुराम नेताम, ममता नेताम, यशोदा कोर्राम सहित सभी पंचायत सचिव उपस्थित थे |