प्रदीप साहू ® नगरी | धमतरी जिला के अंतिम छोर में बसे ग्राम घुटकेल जोन क्रमांक 4 में परिक्षेत्रीय साहू समाज बेलरगाँव का वार्षिक सम्मेलन भव्य कलश शोभायात्रा के साथ प्रारंभ किया गया , जिसमें ग्रामीण साहू समाज घुटकेल, बोराई, लिखमा मैनपुर, एवं परिक्षेत्र के माताओं, बहनों के द्वारा सिर में कलश धरण और हाथ में झंडा लेकर भक्त माता कर्मा की जय राजीव लोचन दानवीर भामाशाह की जय के नारा और बेड बाजा मे भक्ति संगीत के साथ गांव की गलियों में भ्रमण कर कार्यक्रम स्थल पर पहुंचे । जहां भक्त माता की पूजा आरती कर अतिथियों का स्वागत सत्कार कर प्रथम सोपान का कार्यक्रम शुरू किया गया।
जिसके मुख्य अतिथि मा. श्रीमति दिनेश्वरी नेताम अध्यक्ष जनपद पंचायत नगरी,अध्यक्षता मनीराम साहू अध्यक्ष परिक्षेत्रिय साहू समाज बेलरगाँव ,विशेषअतिथि नरोतम संरक्षक परिक्षेत्रिय साहू समाज बेलरगाँव,विशेष अतिथी के रूप मे वासुदेव महाराज जी खीलोली,हुमित कुमार लिमजा उपाध्यक्ष जनपद पंचायत नगरी, चेलेशवरी साहू सोशल मीडिया प्रभारी ,यमनी धुव सदस्य घुटकेल , जागेश्वर धुव संरपच घुटकेल,सोनराज वटटी सरपंच ग्राम पंचायत लिखमा, श्रीमति किरण भोयर सरपंच ग्राम प. बोराई, श्रीमति भुनेश्वरी नेताम सरपंच ग्राम प.मैनपुर एवं ग्राम के वरिष्ठ नागरिक गण. व सामाजिकगण बड़े संख्या में उपस्थित थे जिसमें मुख्य अतिथि अपने उद्बोधन मे समाजिक संगठन एवं माँ कर्मा माता की जीवनी पर प्रकाश डाला ।
वही श्री वासुदेव महराज खिलोली द्वारा युवा पीढ़ी को नशा से दूर रखने एवं समाज की मुख्य धारा से जोडने की बात कही । वहीं जनपद उपाध्यक्ष हुमित कुमार लिमजा ने पंचायती राज के क्रियाकलाप के बारे मे अच्छा से जानकारी समाज में रखी।कार्यक्रम के दूसरा सोपन रात्रि रखा गया,जिसमें सीता बाई महिला प्रकोष्ठ अध्यक्ष परिक्षेत्रीय साहू समाज बेलरगांव ने भक्त माता कर्मा की जीवनी पर प्रकाश डाला ।द्वितीय सोपान परिक्षेत्रीय वार्षिक सम्मेलन के मुख्य अतिथि मान. श्री पुनित रान साहू जी (अध्यक्ष तहसील साहू समाज नगरी)
अध्यक्षता मान. श्री मनी राम साहू जी (अध्यक्ष परि. साहू समाज बेलरगांव)
विशेष अतिथि मान. नरोत्तम लाल साहू जी (संरक्षक परि. साहू समाज बेलरगाव ,सुभाषचंद साहू जी (महासचिव तहसील साहू समाज नगरी, टिकेश्वर साहू जी (अंकेक्षक तहसील साहू समाज नगरी,महेश्वरी साहू जी (अध्यक्ष म.प्रको. तहसील साहू समाज नगरी),श्रीमती कमला साहू जो (सचिव म.प्रको. तहसील साहू समाज नगरी),डोमार सिंह साहू जी (पूर्व संरक्षक तहसील साहू समाज नगरी), कंवल राम साहू जी (पूर्व उपा. जिला साहू संघ धमतरी), राम भूवन साहू (पूर्व जिला सदस्य धमतरी),जय कृष्ण साहू जी (अध्यक्ष परि. साहू समाज फरसापानी),जन्मे जय साहू जी (अध्यक्ष परि. साहू समाज सांकरा)
,सुरेश कुमार साहू जी (अध्यक्ष परि. साहू समाज घटूला,लक्ष्मण साहू जी (अध्यक्ष परि. साहू समाज बिरगुड़ी),लाल सिंह साहू जी (अध्यक्ष परि. साहू समाज सिरसिदा),प्रदीप साहू जी (अध्यक्ष परि. साहू समाज मावलीपारा,मनहरण साहू जी (अध्यक्ष परि. साहू समाज फरसिया)
राजकुमार साहू जी (अध्यक्ष परि. साहू समाज नगरी), हेमराय साहू जी (पूर्व अध्यक्ष परि. साहू समाज बेलरगाँव) एवं समस्त पदाधिकारी गण व सामाजिक जन की उपस्थिति में कार्यक्रम संपन्न हुआ। जिसमें तहसील साहू समाज नगरी अध्यक्ष पुनीत राम साहू ने अपने उद्बोधन में कहां की सामाजिक संगठन और सामाजिक नियमावली का पालन करने व कम खर्च में शादी विवाह और मृत्यु भोज के संबंध में अच्छी सी जानकारी दिया गया।और प्रतिभावान छात्र छात्राओं को सामाजिक की ओर से सम्मान किया गया।फिर भोजन प्रसाद कर सामाजिक संगठन के बारे में चर्चा किया गया ।मंच संचालन नकुल राम साहू सचिव परिक्षेत्रीय साहू समाज बेलरगाँव ने सामाजिक जनों को मंच में जोड़ कर रखा। कार्यक्रम में मुख्य रूप से उपस्थित वेद कुमार साहू हेमलाल साहू चुन्नू लाल साहू लिलंम्बर सिंह साहू ,राखी साहू, सुरेश कुमार साहू ,प्रदीप साहू यतेंद्र साहू ,आदेश्वर साहू, पवन कुमार साहू ,दिनेश साहू, प्रकाश साहू ,उमेश साहू, शेखर आडिल,नारद साहू ,गणेश साहू, सोपसिग साहू, टीकम साहू, रामू साहू, महेश्वरी साहू, उर्वशी साहू, कुमारी बाई साहू प्रमिला साहू टिकेश्वर साहू एवं समस्त ग्रामीण अध्यक्ष और सभी प्रकोष्ठ के अध्यक्ष सचिव एवं सदस्यगण व सोजाती बंधुओं अधिक से अधिक संख्या में कार्यक्रम में उपस्थित थे।