प्रदीप साहू ® नगरी | अब इसे जिम्मेदारों की अनदेखी कहें या फिर ठेकेदार की लापरवाही,पर जो कुछ भी हुआ इस एक घटना ने हंसते – खेलते परिवार को तोड़ कर रख दिया। दरअसल धमतरी के नगरी इलाके में बीते दिनों सोमवार को करेंट के चपेट में आने से आदिवासी समाज के एक युवक की दर्दनाक मौत हो गयी। घटना सिहावा थाना इलाके के गढ़डोंगरी के आश्रित ग्राम बोकराबेड़ा का है। जहाँ ठेकेदार द्वारा सामुदायिक भवन का निर्माण कराया जा रहा है। उसी निर्माणाधीन भवन में अन्य मजदूरों के साथ काम करने के दौरान युवक आत्माराम मरकाम 29 वर्ष हाईटेंशन तार के करेंट के चपेट में आने से बुरी तरह से झुलस गये। जो अस्पताल जाते वक्त दम तोड़ दिया।वहीं घर के एकलौते बेटे के मौत के बाद पुरा परिवार सदमे में है।
इधर मामले में लापरवाही का आरोप लगाते हुए। मृतक के परिजनों ने ठेकेदार पर कार्रवाई की मांग करते हुए। उचित मुआवजा दिलाने की मांग कर रहे है। परिजनों ने बताया की युवक के मौत के पांच दिन बीत जाने के बाद भी पुलिस ने मामले में एफआईआर नहीं किया है। और ना ही परिजनों का बयान दर्ज किया है। ऐसे में मृतक के पिता,बहन और पत्नी मासूम बच्ची के साथ शुक्रवार को खुद ही थाने पहुँच गये।जहाँ लिखित शिकायत देकर मामले में कार्रवाई की मांग की है।
मृतक के परिजनों से मिलने पहुँचे जनपद उपाध्यक्ष नगरी हुमित लिमजा और भाजपा अजजा मोर्चा के जिला अध्यक्ष ने कहा –
वहीं भाजपा आजजा मोर्चा के जिलाध्यक्ष महेंद्र नेताम,जनपद पंचायत नगरी के उपाध्यक्ष हुमित लिमजा सहित स्थानीय जनप्रतिनिधि मृतक के परिजन से मिलने पहुँचे और बताया कि नियम को ताक पर रखकर निर्माण कार्य कराया जा रहा है। वहीं निर्माण कार्य के दौरान सुरक्षा उपकरणों को का भी ध्यान नहीं रखा गया है। लिहाजा इतनी बड़ी घटना हो गयी। जिसके चलते पूरे परिवार की जिम्मेदारी संभालने वाले घर का अकेला बेटे की मौत हो गयी। शासन – प्रशासन को मृतक के परिजन को उचित मुआवजा देना चाहिये।