बागबाहरा @ मनीष सरवैया । खल्लारी विधानसभा क्षेत्र के विभिन्न गांव में स्थित सरकारी स्कूलों में 04 करोड़ 83 लाख की कुल लागत से बनने वाले अतिरिक्त कक्षों का भूमिपूजन व शिलान्यास छत्तीसगढ़ शासन के संसदीय सचिव व विधायक द्वारिकाधीश यादव के मुख्य आतिथ्य में संपन्न हुआ।
बता दे 2018 के विधानसभा चुनाव के बाद राज्य में भूपेश बघेल के नेतृत्व वाली कांग्रेस पार्टी की सरकार बनी तब से एक और जहां यह सरकार किसानों के विश्वास पर खरा उतरने में सफल हुई वहीं दूसरी ओर राज्य में मूलभूत सुविधाओं के प्रति लगातार विकास के कार्य जारी है।
इसी क्रम में खल्लारी विधानसभा क्षेत्र के विभिन्न गांवों में स्थित स्कूलों में 04 करोड़ 83 लाख की लागत से अतिरिक्त कक्षों का निर्माण किया जाएगा ताकि विद्यार्थियों इसका लाभ मिल सके।
इन गांवों के सरकारी स्कूलों में होगा अतिरिक्त कक्षों का निर्माण
बागबाहरा शहर अंतर्गत लालपुर तथा कन्या प्राथमिक बागबाहरा में। इसी प्रकार बागबाहरा ग्रामीण में कलमीदादर पोटिया, तिलईदादर, शिकारीपाली, खुटेरी, अरंड, तमोरा, मोंहदी, झारा, लमकेनी, बीकेबाहरा।
वही कोमाखान क्षेत्र अंतर्गत पंडरीपानी, बोकरामुड़ा कला, बकमा। तथा पिथौरा विकासखंड अंतर्गत ग्राम कौहाकूड़ा, बढ़ईपाली और गड़बेड़ा में अतिरिक्त कक्षों का निर्माण कार्य किया जाएगा।
निर्माण कार्यों का भूमि पूजन व शिलान्यास कार्यक्रम आज खल्लारी विधानसभा क्षेत्र के ग्राम बोकरामुड़ा कला में संसदीय सचिव श्री यादव के मुख्य आतिथ्य में संपन्न हुआ।
कार्यक्रम की अध्यक्षता कृषक कल्याण परिषद के उपाध्यक्ष महेंद्र चंद्राकर ने की।
वही विशेष अतिथि की आसंदी पर ग्रामीण कांग्रेस कमेटी अध्यक्ष रवि निषाद,शहर कांग्रेस कमेटी अध्यक्ष भूपेंद्र सिंह ठाकुर, पिथौरा कांग्रेस कमेटी अध्यक्ष करण दीवान,कोमाखान अध्यक्ष संतोष पटेल, जिला पंचायत सदस्य बसंता ठाकुर, एल्डरमैन विष्णु महानंद विराजमान रहे।
कार्यक्रम की शुरुआत छत्तीसगढ़ महतारी की वंदना राजकीय गीत से हुई। तत्पश्चात संसदीय सचिव द्वारिकाधीश यादव व उपस्थित अन्य अतिथियों के कर कमलों से शिलान्यास संपन्न हुआ।
इस अवसर पर प्रमुख रूप से बालेश्वर साहू सेवाराम साहू परस सोनवानी मोहन कुलदीप कोमल महानंद चंदूलाल साहू समलिया यादव देवेश साहू नंद कुमार निषाद आसाराम मोगरे किशोर चतुर्वेदी ललित नारंग जयंतीलाल चंद्राकर पुनीत राम ध्रुव, दामोदर विश्वकर्मा सुखराम साहू खेम दास मानिकपुरी देवनाथ साहू भूपेंद्र क्षेत्रपाल जनक राम, लता चक्रधारी, पार्वती टांडे, हेम सिंह नायक प्रदीप यादव नरेंद्र जैन तूफान दीवान, लाला मांझी रेख राज बाघ, गैंद पटेल, बलराम पटेल धर्मेंद्र ठाकुर बड़ा खान रमेश साहू मेघनाथ यादव दुर्गेश यादव गुमान चक्रधारी मंता यादव, रामाधीन, डीगेश आनंद निषाद शाला विकास समिति अध्यक्ष ईश्वर ध्रुव नाथूराम पीलू राम सोनू राम मंगलू राम ठाकुर जनपद सदस्य तुलसा बाई उत्तम शर्मा भक्त राम मांझी राजेश सोनी राजू चंद्राकर, राजीव युवा मितान क्लब ग्राम पंचायत बरबसपुर धनाराम निर्मलकर हेमराज साहू कुंजीलाल निर्मलकर राजेश सोनी रमेश साहू राहुल यादव के साथ-साथ बड़ी संख्या में खल्लारी विधानसभा क्षेत्र के जनप्रतिनिधि गण, ग्रामीण जन तथा बड़ी संख्या में कांग्रेस के विभिन्न प्रकोष्ठ के पदाधिकारी गण उपस्थित रहे।