Bagbahra : किसानों को अब नहीं होगी पैसा निकालने में असुविधा, संसदीय सचिव द्वारिकाधीश यादव ने किया जिला सहकारी बैंक के एटीएम का लोकार्पण

बागबाहरा @ मनीष सरवैया । बागबाहरा स्थित जिला सहकारी बैंक की शाखा में नवनिर्मित एटीएम का लोकार्पण कार्यक्रम छत्तीसगढ़ शासन के संसदीय सचिव व विधायक द्वारिकाधीश यादव के मुख्य आतिथ्य में संपन्न हुआ।
कार्यक्रम की अध्यक्षता कृषक कल्याण परिषद के उपाध्यक्ष महेंद्र चंद्राकर ने की। वही विशेष अतिथि की आसंदी पर शहर कांग्रेस कमेटी अध्यक्ष भूपेंद्र सिंह ठाकुर, ग्रामीण कांग्रेस कमेटी अध्यक्ष रवि निषाद, जिला पंचायत सदस्य बसंता ठाकुर विराजमान रहे।

एटीएम के लोकार्पण कार्यक्रम में जैसे ही अतिथियों का काफिला पहुंचा किसानों ने संसदीय सचिव श्री यादव सहित लोकार्पण कार्यक्रम में पहुंचे हुए समस्त अतिथियों का स्वागत किया।
तत्पश्चात बागबाहरा जिला सहकारी बैंक केंद्रीय मर्यादित के नवनिर्मित एटीएम का संसदीय सचिव द्वारिकाधीश यादव तथा अन्य अतिथियों के कर कमलों से लोकार्पण कार्यक्रम फीता काटकर संपन्न हुआ।
इस अवसर पर किसानों को संबोधित करते हुए संसदीय सचिव द्वारिकाधीश यादव ने बताया कि अब किसानों को अपने ऊपर तथा शासन की ओर से मिल रहे अन्य लाभ जो उनके जिला सहकारी बैंक खातों में पहुंचता है उसका पैसा निकालने के लिए समस्याओं का सामना नहीं करना पड़ेगा। क्योंकि किसानों की सुविधा को ध्यान में रखते हुए राज्य की भूपेश बघेल के नेतृत्व वाली सरकार लगातार प्रयास कर रही है और इसी क्रम में आज बागबाहरा में स्थित जिला सहकारी बैंक की शाखा के लिए नए एटीएम की व्यवस्था की गई जिसके लोकार्पण कार्यक्रम का सौभाग्य आप जनता जनार्दन के आशीर्वाद से मुझे प्राप्त हुआ है।
आगे श्री यादव ने कहा कि जिस प्रकार आप जनता जनार्दन ने 2018 के विधानसभा चुनाव में हमारी पार्टी के प्रति विश्वास जताया था और उस विश्वास को कायम रखने के लिए माननीय मुख्यमंत्री भूपेश बघेल जी के नेतृत्व में हमारी सरकार लगातार प्रयास कर रही है आगे भी मैं अपनी कांग्रेस पार्टी की ओर से आप सभी जनता जनार्दन के सहयोग की आशा रखता हूं। और मुझे विश्वास है कि खल्लारी विधानसभा क्षेत्र की जनता कांग्रेस पार्टी के हाथ को 2018 के विधानसभा चुनावों की अपेक्षा और ज्यादा मजबूत करेगी।
इस अवसर पर प्रमुख रूप से तूफान दीवान रमेश साहू और धर्मेंद्र ठाकुर देवनाथ साहू बड़ा खान मंता यादव राजेश सोनी विष्णु महानंद देवेश साहू टेनुराम साहू श्यामलाल यादव किशोर चतुर्वेदी कोमल महानंद चंदूसाहू जयंती चंद्राकर खेमराज दीवान हेमसिंह नायक मोहन lकुलदीप जीवन बाला शर्मा कृष्णा यादव गुमान चक्रधारी हरिशंकर सहित बड़ी संख्या में खल्लारी विधानसभा क्षेत्र के जनप्रतिनिधि गण ग्रामीण जन तथा बड़ी संख्या में कांग्रेस के विभिन्न प्रकोष्ठ के पदाधिकारी गण उपस्थित रहे।

Leave a Comment

Notifications