Nagri : विधायक लक्ष्मी ध्रुव ने किया हायर सेकेंडरी स्कूल सिहावा में सायकल स्टैंड का लोकार्पण

प्रदीप साहू @ नगरी। विधायक लक्ष्मी ध्रुव ने हायर सेकेंडरी स्कूल सिहावा में तीन लाख की लागत से निर्मित सायकल स्टैंड का लोकार्पण किया, जिसमें विशेष रूप से उपस्थित थे इन कार्यक्रमों में ब्लॉक कांग्रेस कमेटी नगरी के अध्यक्ष भूषण साहू जिला पंचायत सदस्य मनोज साक्षी जिला पंचायत सभापति मीना बंजारे महिला कांग्रेस अध्यक्ष विमला मरकाम नंदनी कंचन रामभरोस साहू अंजोर निषाद टेश्वर ध्रुव रवि ठाकुर ईश्वर साहू कुशल साहू महेंद्र धनु सेवक खेदूराम सेन राम सिंह पटेल अर्जुन कश्यप कुशल साहू अनिल नेताम सुरेंद्र नेताम गोरख शांडिल्य लक्ष्मण साहू आसिफ खान पिंकी यदू भूपेंद्र ध्रुव लहिमन दास अशोक प्रजापति एवं कांग्रेस जन उपस्थित थे कल दिनांक 16.04.2023 को सिहावा जोन की बैठक हुई जिसमें बूथ स्तर पर संगठन को मजबूती प्रदान करने एवं 2023 में पुनः कांग्रेश की सरकार बनाने का संकल्प लिया गया जय भारत सत्याग्रह के तहत ब्लॉक कांग्रेस कमेटी नगरी के तत्वाधान में सिहावा हाट बाजार में नुक्कड़ सभा का आयोजन किया गया जिसमें क्षेत्र की विधायक डॉक्टर लक्ष्मी गुरु जी ने केंद्र की सरकार की नाकामी बेरोजगारी महंगाई और उनके तानाशाही रवैया पर जमकर निशाना साधा वह जिस प्रकार चार बार के सांसद जी श्री राहुल गांधी को षडयंत्र पूर्वक उनकी सदस्यता को समाप्त किया गया क्योंकि राहुल गांधी जी ने लगातार मोदी अडानी के रिश्ते को बेनकाब किया है संसद में और संसद के बाहर उसको मोदी सरकार घबरा गई है और राहुल गांधी जी को परेशान किया जा रहा है कभी निधि के जरिए कभी सीबीआई के जरिए लेकिन राहुल गांधी जी डरने वाले नहीं हैं और ना ही कांग्रेस के कोई कार्यकर्ता डरने वाली नहीं है इन तानाशाहो से। नुक्कड़ सभा में जिला पंचायत सदस्य मनोज साक्षी पूर्व जनपद सदस्य अंजोर निषाद महामंत्री आसिफ खान ने भी नुक्कड़ सभा को संबोधित करते हुए मोदी सरकार को घेरा।

Leave a Comment

Notifications